MI vs CSK: जसप्रीत बुमराह का चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कैसा है IPL रिकॉर्ड, चौकाएंगे यह आंकड़े!

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में पांच मैच में 11.90 की औसत और 5.95 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट ले चुके हैं. 21 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

जसप्रीत बुमराह अभी जबरदस्त फॉर्म में है.

जसप्रीत बुमराह अभी जबरदस्त फॉर्म में है.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में हैं.

जसप्रीत बुमराह इस सीजन विकेट लेने में दूसरे नंबर पर हैं.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 के दौरान जबरदस्त फॉर्म में हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में वे पांच विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे. मुंबई इंडियंस अब 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेंगे तो बुमराह की भूमिका अहम रहने वाली है. उनकी गेंदों ने जादू दिखाया तो डिफेंडिंग चैंपियन की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. लेकिन सीएसके के सामने जसप्रीत बुमराह का अभी तक का प्रदर्शन ठीकठाक सा रहा है. इस टीम के सामने उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है.

 

 MI vs CSK IPL 2024 Scorecard

 

बुमराह ने सीएसके के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं. इनमें 34 की औसत के साथ 12 विकेट उन्हें मिले हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन पर दो विकेट रहा है जो 2019 में आया है. सीएसके के बल्लेबाजों ने उनके सामने 7.73 की इकॉनमी से रन बनाए हैं. अगर उनके आईपीएल करियर को देखें तो बुमराह की विकेट लेने की औसत 22.56 और इकॉनमी 7.33 की है. यानी सीएसके के सामने उन्हें एक विकेट के लिए 11.50 रन ज्यादा देने पड़ते हैं. साथ ही हरेक ओवर में जाने वाले रन भी ज्यादा रहते हैं.

 

जसप्रीत बुमराह का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड

 

मैच14
रन दिए415
ओवर्स फेंके53.4
विकेट12
औसत34.58
इकॉनमी7.73
बेस्ट प्रदर्शन2/10 (2019)

 

बुमराह चेन्नई के सामने आखिरी बार 2022 में खेले थे. तब उन्होंने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया था. उस मैच में सीएसके की टीम 93 रन पर सिमट गई थी.

 

बुमराह IPL 2024 में गजब बरपा रहे कहर

 

बुमराह का आईपीएल 2024 में आगाज धीमा रहा था लेकिन अब वह गति पकड़ चुके हैं. इस सीजन पांच मैच में 10 विकेट वे ले चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 11.90 की है तो इकॉनमी महज 5.95 की. वे पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक एक समान बॉलिंग कर रहे हैं. उनके सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है. आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे. दिलचस्प बात यह रही थी कि इस मैच में आरसीबी ने 196 का स्कोर बनाया था लेकिन बुमराह के ओवर्स से रन नहीं आए थे.
 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स में होंगे शामिल! MI vs CSK मैच से पहले ट्वीट कर मचाई खलबली

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने खराब किया इस खिलाड़ी का IPL डेब्यू, फैंस ने संजू सैमसन को ठहराया जिम्मेदार, दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड
IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share