RCB vs PBKS IPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को दी बैटिंग, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

RCB vs PBKS IPL 2024: आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल में अभी तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से बेंगलुरु ने 14 जीते हैं जबकि 17 में पंजाब को कामयाबी मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर बेंगलुरु में है.

आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर बेंगलुरु में है.

Highlights:

RCB vs PBKS IPL 2024: आरसीबी को आईपीएल 2024 में पहले मैच में हार मिली थी.

RCB vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में जीत से आगाज किया है.

RCB vs PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टक्कर है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.


आरसीबी को आईपीएल 2024 में अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं पंजाब ने पहला मुकाबला जीता था और दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से मात दी थी. ऐसे में बेंगलुरु घर में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी जबकि शिखर धवन की टीम जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी.

 

 

RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड


अभी तक आरसीबी और पंजाब के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से बेंगलुरु ने 14 जीते हैं जबकि 17 में पंजाब को कामयाबी मिली है. दोनों आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेले थे तब आरसीबी ने 24 रन से जीत हासिल की थी. दोनों का बेंगलुरु में आपसी रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां दोनों की 11 बार भिड़ंत हुई है. छह बार आरसीबी और पांच बार पंजाब को जीत मिली. यहां पर आखिरी टक्कर 2019 में हुई थी तब बेंगलुरु ने 17 रन से जीत दर्ज की थी.

 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन


फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अल्जारी जोसफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

 

इंपेक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूशन- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोड़, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशाक, स्वप्निल सिंह.

 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

 

इंपेक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूशन- अर्शदीप सिंह, राइली रुसो, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवत कवरप्पा.

 

ये भी पढ़ें
IPL की कहानी! इस शख्स को अमेरिका में आया था आईपीएल का आइडिया, पहले BCCI ने किया था मना फिर ऐसे पलटी बाजी
IPL 2024 Full Schedule: मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक ही बार होगी टक्कर, जानिए क्यों
IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share