Rishabh Pant : ऋषभ पंत का डिविलियर्स के साथ क्या है '17' नंबर का कनेक्शन? RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा - दिल्ली के बेटे को...

IPL 2024, Rishabh Pant : आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी को लेकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2019 में प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पण रोर दूसरी तरफ बीबीएल टीम की जर्सी के साथ एबी डिविलियर्स

आईपीएल 2019 में प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पण रोर दूसरी तरफ बीबीएल टीम की जर्सी के साथ एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत की वापसी तय

IPL 2024, Rishabh Pant : एबी डिविलियर्स ने पंत से बताया ख़ास कनेक्शन

IPL 2024, Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत की वापसी का स्टेज सेट हो चुका है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि पंत इस सीजन बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करने वाले हैं. जिसको लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं. इस तरह आईपीएल 2022 के बाद 2024 सीजन में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उनके साथ 17 नंबर का कनेक्शन बताते हुए बड़ी बात कह डाली है.


दिल्ली के बेटे को देखने के लिए दुनिया बेताब  

 

एबी डिविलियर्स ने ऋषभ पंत को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

दिल्ली के बेटे को क्रिकेट के मैदान में देखने के लिए भारत और दुनिया भर के फैंस बेताब हैं. उसे वापस देखकर मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है.

 

17 नंबर पर क्या बोले डिविलियर्स ?


वहीं आईपीएल 2024 सीजन में पंत हमेशा की तरह 17 नंबर की जर्सी के साथ खेलते नजर आने वाले हैं. इसको लेकर एबी डिविलियर्स ने आगे पंत के साथ 17 नंबर की कमेस्ट्री के बारे में कहा,

 

ऋषभ पंत का जर्सी नंबर 17 है और मैं भी इसी नंबर के साथ खेलता था. इसलिए इसमें हम दोनों के बीच थोड़ी कमेस्ट्री है और मुझे पंत को खेलते देखना वाकई काफी रास आता है. उसने आईपीएल में अभी तक एक शतक बनाया है. लेकिन मेरे विचार से इस सीजन वह दो से तीन या चार शतक बनाने वाला है.

 

2022 के बाद क्रिकेट के मैदान में पंत की वापसी 


ऋषभ पंत की बात करें तो साल 2022 के अंत में दिसंबर माह के दौरान उनका भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद पंत ने करीब डेढ़ साल तक रिकवरी करते हुए अब क्रिकेट के मैदान में वापसी का बिगुल बजा दिया है. पंत ने इस दौरान खुद को शारीरिक और मानसिक तौरपर मजबूत किया जबकि अब दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल इतिहास का पहला खिताब भी दिलाना चाहेंगे. पंत अभी तक आईपीएल में 98 मैचों में 2838 रन बना चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

चेन्नई से मेलबर्न पहुंचे परिवार की बेटी का धमाका, आखिरी ओवर में 4 छक्कों समेत जड़े 29 रन, ऑस्ट्रेलियन ओपन में बिखेर चुकी है जलवा

IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डिनर में शामिल, CSK से नजदीकियों की सामने आई सच्चाई

IPL 2024 New Rules: 1 ओवर में 2 बाउंसर, स्मार्ट रिप्ले की एंट्री लेकिन ICC के ये दो नियम आईपीएल में नहीं होंगे लागू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share