राजस्थान रॉयल्स का 'सूर्यकुमार यादव' है ये धुरंधर, गेंदबाजी कोच शेन बांड ने मुंबई पर जीत के बाद ठोका बड़ा दावा

IPL 2024 MI vs RR, Riyan Parag : आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से तबाही मचाने वाले रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने सूर्यकुमार याद बता डाला.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 के एक मैच में राजस्थान को जीत दिलाने के बाद गले मिलते रियान पराग और ध्रुव जुरेल

आईपीएल 2024 के एक मैच में राजस्थान को जीत दिलाने के बाद गले मिलते रियान पराग और ध्रुव जुरेल

Highlights:

MI vs RR : राजस्थान में भी आया सूर्यकुमार यादव जैसा जांबाज

MI vs RR : राजस्थान के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बताया नाम

MI vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का विजयी अभियान जारी है. उनकी टीम के लिय मध्यक्रम में रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. रियान अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के तीन मैचों में 181 रन बना चुके हैं और उन्होंने विराट कोहली से ऑरेंज कैप भी छीन ली है. इस तरह रियान की बल्लेबाजी से खुश होकर राजस्थान के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने उन्हें अपनी टीम का सूर्यकुमार यादव तक बता डाला.


शेन बांड ने रियान को बताया सूर्यकुमार यादव 


रियान पराग ने मुंबई के सामने 39 गेंदों में पांच चौक और तीन छक्के से 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान को 6 विकेट से तीसरे मैच में आसान जीत दिलाई. जिसके बाद राजस्थान के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

वह मुझे सूर्यकुमार यादव की ठीक उसी तरह याद दिलाता है. जैसे वह मुंबई इंडियंस में आए थे. रियान ठीक उसी की तरह लगता है. उसके अंदर काफी टैलेंट है और वह 22 साल की उम्र में ही काफी मैच्योर हो गया है.


देवदत्त पडिक्कल को इसलिए किया रिलीज

 

मुंबई के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके शेन बांड ने आगे कहा,

 

उसका इस साल घरेलू क्रिकेट सीजन भी काफी शानदार गया है. उसने बैटिंग आर्डर में आगे आकर खेला. देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ से आवेश खान के बदले ट्रेड करने का मकसद ही यही था कि हम रियान पराग को बैटिंग में आगे भेज सके.

 

17 साल में रियान ने किया था आईपीएल डेब्यू

 

साल 2019 में करीब 17 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को अपनी टीम में शामिल कर लिया था. तबसे इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताए रखा, जिसका फायदा अब उन्हें मिल रहा है. रियान पराग को लेकर बांड ने अंत में कहा,

रियान ने करीब 17 साल की उम्र में शुरुआत की थी. जिसमें उसे नंबर-6 की सबसे कठिन पोजीशन पर भेजा जाता था. अगर आप इस नंबर बाकी टीम के खिलाड़ियों को देखेंगे तो काफी अनुभवी लोग आते हैं. लेकिन रियान इसमें भी पीछे नहीं हटे. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने अपने जिस खिलाड़ी पर भरोसा तक नहीं किया, उसी ने मुंबई को जिताने के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर

IPL 2024: हार्दिक पंड्या नहीं झेल पाए तीसरी हार का दर्द, टीम को लेकर सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान, जानिए किसके बारे में क्या कहा

बड़ी खबर: 'रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान', भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, कहा-माहौल सही नहीं, सुनकर सहवाग हुए दंग, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share