RR vs PBKS: सैम करन के ऑलराउंड खेल से पंजाब किंग्स 5 विकेट से जीते, राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार

RR vs PBKS: गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाए लेकिन पंजाब किंग्स ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया.

Profile

Shakti Shekhawat

सैम करन ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.

सैम करन ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथी हार के बाद भी आईपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

पंजाब किंग्स ने पांचवीं जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाई.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में उसे जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल किया. पंजाब की यह इस सीजन की पांचवीं जीत रही. उसकी विजय के हीरो कप्तान सैम करन रहे जिन्होंने दो विकेट लेने के बाद 63 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में पांच चौके व तीन छक्के शामिल रहे. राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाए थे. रियान पराग ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली. राजस्थान ने लगातार चौथा मैच गंवाया है. हालांकि वह प्लेऑफ में जा चुका है.

 

RR vs PBKS IPL 2024 Scorecard

 

पंजाब ने पारी की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (6) का विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उनका विकेट लिया. जॉनी बेयरस्टो (14) और राइली रुसो (22) ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. इनमें से 22 रन रुसो ने बनाए जिन्होंने पांच चौके लगाए. वे आवेश खान की गेंद पर पॉइंट पर जायसवाल को कैच दे बैठे. एक गेंद बाद शशांक सिंह भी खाता खोले बिना लौट गए. वे आवेश की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. इस तरह पंजाब ने 36 पर तीसरा विकेट गंवा दिया. बेयरस्टो भी रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश में चलते बने. उनका विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. इस तरह 48 पर पंजाब के चार बड़े बल्लेबाज आउट हो गए.

 

 

करन-जितेश ने मुश्किल से निकाल जीत की राह पर डाला

 

कप्तान करन और जितेश शर्मा (22) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. जितेश ने दो छक्के लगाए लेकिन वे स्ट्राइक रेट रोटेट करने में नाकाम रहे. हालांकि उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को 100 के पार करा दिया. 16वें ओवर में चहल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे लॉन्ग ऑन पर रियान पराग के हाथों लपके गए. करन ने 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद संदीप शर्मा और आवेश खान को छक्के लगाकर उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. 19वें ओवर में आशुतोष शर्मा (17) ने छक्का लगाकर स्कोर बराबर किया और फिर एक रन लेकर मैच खत्म किया.

 

 

राजस्थान का टॉप ऑर्डर नाकाम

 

इस सीजन गुवाहाटी में पहली बार खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान को चौथी गेंद पर ही पहला झटका लग गया. यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म जारी रही और वे चार रन बनाने के बाद करन की गेंद पर बोल्ड हो गए. जॉस बटलर की जगह आए टॉम कोहलर कैडमोर और कप्तान संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई लेकिन रन काफी धीमी गति से आए. पावरप्ले में राजस्थान का स्कोर 38 रन था. सैमसन तीन चौकों से 18 रन बनाने के बाद नाथन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे. कुछ देर बाद कैडमोर भी 18 रन बना सके और चाहर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने दो चौके व एक छक्का लगाया.

 

 

पराग-अश्विन ने राजस्थान को संभाला

 

रियान पराग और आर अश्विन ने तीन विकेट पर 42 के स्कोर से पारी को संभाला. इन्होंने 50 रन की अहम साझेदारी की. अश्विन ने इस दौरान 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. वे अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए. ध्रुव जुरेल (0), रॉवमैन पॉवेल (4) और डोनोवान फरेरा (7) दहाई का आंकड़ा पार नवहीं कर सके. पराग ने आखिरी ओवर्स में अहम रन जोड़े. उन्होंने छह चौकों से 48 रन की पारी खेली. वे आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए. पंजाब की तरफ से चाहर, हर्षल और करन को दो-दो विकेट मिले तो अर्शदीप व एलिस ने एक-एक शिकार किया. 

 

ये भी पढ़ें

पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, मैंने- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share