भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है, मगर उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें खुद पर शक होने लगा था. उनकी जिंदगी में काफी परेशानी आ गई थी. वो करियर के नाजुक दौर पर थे और उस वक्त किसी ने उनकी मदद नहीं की. Dubai Eye 103.8 को दिए एक इंटरव्यू में रोहित ने अपने 17 साल के इंटरनेशनल करियर पर खुलकर बात की.
उन्होंने करियर के शुरुआती दौर के संघर्ष, उतार- चढ़ाव पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे से ज्यादा बुरा समय देखा और उस बुरे समय से उन्होंने काफी कुछ सीखा. रोहित का कहना है कि सफलता में कड़ी मेहनत के अलावा किस्मत भी मायने रखती है और किस्मत एक रोल निभाती है. भारतीय कप्तान ने कहा-
मैंने अपनी जिंदगी में अच्छे से ज्यादा खराब समय देखा है, मैंने अतीत में जो बुरा समय देखा, उसी वजह से मैं आज ऐसा शख्स हूं और ये अलग तरीके से खेल में मेरी मदद करता है.
रोहित को खुद पर होने लगा था शक
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...