पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...
पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में रिटेन किया था.

Highlights:

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के 14 में से आठ मैच खेले.

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 में एक ही अर्धशतक लगा सके.

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के 14 में से आठ मैच ही खेल पाए. इनमें भी उनका खेल फीका रहा. दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने लीग स्टेज में टीम का अभियान पूरा होने के बाद बताया कि क्यों शॉ को सभी मौके नहीं मिले. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभिषेक पोरेल ने अपने मौके भुनाए उस हिसाब से पृथ्वी का बाहर बैठना सही था. उनके टीम में नहीं रहने पर जीत मिली थी. मुंबई से आने वाले पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 में 24.75 की औसत और 163.63 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए. वे आठ मैचों में केवल एक अर्धशतक लगा सके.

 

पृथ्वी को आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर छाप छोड़ी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद में 66 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद फॉर्म में गिरावट आई. आमरे ने पृथ्वी के खेल को लेकर कहा,

 

वह हमारे रिटेन खिलाड़ियों में से था और जैसा कि आपने देखा हमारे आखिरी मैचों में वह बेंच पर था. लेकिन यही आईपीएल है. अगर आप फॉर्म में नहीं हैं तो आप टीम में नहीं रह सकते. आखिरकार टीम के लिए दबाव इतना होता है कि हरेक मैच अहम होता है और हमें जीतना होता है. और हमने ऐसा किया. वह नहीं खेला तो हमने मैच जीते. और जिसे भी मौके मिले... मेरे हिसाब से अभिषेक ने दोनों हाथों से मौके का फायदा लिया. 
 

 

आमरे ने शॉ को सराहा

 

पृथ्वी के नहीं चलने पर दिल्ली ने आईपीएल 2024 में पोरेल को ओपनिंग में आजमाया. इस युवा ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने 12 पारियों में 159.51 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए. 14 मई को लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 33 गेंद में 58 रन की पारी खेली और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके बारे में आमरे ने कहा,

 

उसने क्या पारी खेली. हमने देखा कि जेक (फ्रेजर-मैक्गर्क) पहले ओवर में आउट हो गए और फिर भी हमने पावरप्ले में 73 रन बनाए. मुझे लगता है कि जो सबसे अहम रहा वह शे होप और पोरेल की 92 रन की पार्टनरशिप रही.

 

पोरेल ने इस सीजन तीन मैचों में ओपनिंग की और इनमें 165.62 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, मैंने- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...

बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...