संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर मुकाबले में टकराने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम लगातार 6 मुकाबले जीतकर आ रही है. जबकि राजस्थान की टीम को पिछले 5 मुकाबले में से 4 में हार मिली है. आरसीबी की टीम को इंग्लैंड के विल जैक्स की कमी खलेगी जो नेशनल ड्यूटी पर जा चुके हैं. बता दें कि दोनों टीमों से जो टीम मुकाबला जीतेगी वो टीम क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. वहीं जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने अब तक टूर्नामेंट में 348 रन बनाए हैं. वहीं संजू सैमसन ने 504 रन ठोके हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली ने 14 मैचों में 708 रन ठोक दिए हैं. राजस्थान की टीम में शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है.
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि मैं पिछली रात ओस थी. ऐसे में मैं गेंदबाजी करना चाहूंगा. इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलने का अलग मजा है. हमें क्रिकेट ने यही सिखाया है कि जब आपके बुरे दिन हो तो आपको आत्मविश्वास से लैस होना होना है. फिटनेस और चोट हमारे लिए चैलेंजिंग रहा है. वहीं डुप्लेसी ने कहा कि हम भी यही करते. आखिरी गेम हमने देखा था. फिलहाल पिच सूखी लग रही है. हमे अपनी स्किल्स पर भरोसा है. चेन्नई के खिलाफ आखिरी मुकाबला धांसू था. जब लोगों को लगे कि आप नॉकआउट स्टेज से बाहर हो गए हैं तो आपको सुपरमैन बनना होता है.
हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 13 राजस्थान तो 15 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं जबकि 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. आंकड़ों की मानें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें: