संजू सैमसन के आउट होने पर क्यों मचा हंगामा? पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने बताई अंदर की बात

Sanju Samson Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन के आउट होने से खड़े होने वाले विवाद पर भारत के पूर्व क्रिकेट प्रज्ञान ओझा ने बताया बचाव का रास्ता.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson Wicket Controversy : संजू सैमसन के आउट होने से मचा हंगामा

Sanju Samson Wicket Controversy : प्रज्ञान ओझा ने बताया बचाव का रास्ता

Sanju Samson Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में सात मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में तब हंगामा मचा जब संजू सैमसन के बड़े शॉट पर दिल्ली के खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा और संजू को अहम समय और आउट दे दिया गया. इसी विकेट के दौरान बाउंड्री लाइन पर शाई हॉप के कैच के दौरान पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पा रहा था कि उनके पैर ने बाउंड्री लाइन टच की है या नहीं.  जिस पर प्रज्ञान ओझा ने अपनी बात रखी और बताया कि कैसे विवाद से बचा जा सकता था.

 

संजू सैमसन कैसे हुए आउट ?

 

दरअसल, पारी के 16वें ओवर में जब मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनके ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने बड़ा शॉट लगाया. इस पर बाउंड्री लाइन पर खड़े शाई हॉप ने सावधानी दिखाते हुए कैच लपका, लेकिन संजू को लगा कि हॉप का पैर शायद बाउंड्री लाइन पर टच कर गया है. जबकि थर्ड अंपायर ने चेक किया तो उसके बाद संजू सैमसन को आउट दे दिया. इस पर संजू काफी नाराज नजर आए और राजस्थान के खेमे में भी हलचल पैदा हुई. जिससे 46 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 86 रन बनाकर संजू का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बना और इससे विवाद भी खड़ा हो गया.


प्रज्ञान ओझा ने क्या कहा ?

 

अब संजू सैमसन के आउट होने पर प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,

 

हमें यह ध्यान रखना होगा कि ये काफी महत्वपूर्ण विकेट है और हमारे पास तकनीक से देखने के लिए पूरा टाइम भी है. मैच इसी विकेट पर निर्भर था. क्योंकि इसके बाद मैच पूरी तरह से पलट गया. चर्चा इस बात की है कि हॉप का पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ था या फिर वो उसके पैर की परछाई थी. अगर इसका एनालिसिस करने के लिए समय लगाता होता तो अच्छे से पता चल सकता था. संजू भी इस बात को जानते थे कि उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से बदल जाएगा. अगर वह खेलते रहते तो शायद उनकी टीम के आगे क्वालीफाई वाला क्यू लग जाता.

 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share