MI vs SRH : सूर्यकुमार यादव का शतक जड़ने के बाद दर्द आया बाहर, कहा - 14 दिसंबर के बाद पहली बार...

MI vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के अंत में जाते-जाते मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर कहा कि दिसंबर के बाद पहली बार फील्डिंग और बैटिंग कर सका.

Profile

Shubham Pandey

SRH के सामने शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव

SRH के सामने शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव

Highlights:

MI vs SRH : सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आईपीएल का दूसरा शतक

MI vs SRH : सूर्यकुमार यादव का शतक के बाद दर्द आया बाहर

MI vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के अंत में जाते-जाते मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा तो रोहित शर्मा को दोहरी ख़ुशी मिली. सूर्यकुमार यादव का शतक आईपीएल के जारी सीजन के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आना रोहित शर्मा के लिए राहत भरी बात है. जबकि सेंचुरी जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव का भी दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.


सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?


हैदराबाद के सामने 174 रनों के चेज में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 12 चौके और छह छक्के से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम ने सात विकेट से आसन जीत दर्ज की. इस तरह शतक जड़कर मुंबई को जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा,

 

मैं काफी दिनों बाद बैटिंग और फील्डिंग कर रहा हूं. मानकर चलिए कि 14 दिसंबर (साउथ अफ्रीका दौरे के बाद) के बाद से आज पहली बार मैंने 20 ओवर फील्डिंग की और फिर बाद में 18 ओवर तक बल्लेबाजी की है. इसलिए काफी अच्छा लग रहा है. बाकी मुझे पता था ओस आने वाली है तो शुरू में खुद को रोका और बाद में अपने पसंदीदा शॉट्स लगाए. मैंने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और फिर मैंने जो भी शॉट्स प्रैक्टिस सेशन में लगाए थे. वह सभी आजमा डाले.

 

दिसंबर माह से चोटिल चल रहे थे सूर्यकुमार यादव 


सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पिछले साल 2023 के दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे और स्पोर्ट्स हॉर्निया का इलाज कराने के बाद आईपीएल 2024 सीजन में ज्यादातर मैच उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर खेले तो फील्डिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला. यही कारण है कि आईपीएल का दूसरा शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार का दर्द बाहर आया और उन्होंने फील्डिंग को भी अहम बताया. वहीं मैच में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के 31 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के से 102 रन की नाबाद पारी खेलीजबकि उनके साथ तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 6 चौके से 37 रन की बेजोड़ पारी खेली. जिससे मुंबई ने सात विकेट से दमदार जीत हासिल की. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Scotland T20 World Cup Squad: स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित किए 15 खिलाड़ी, टीम के सबसे कामयाब बॉलर को नहीं मिली जगह

Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्‍लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share