Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरकार रिंकू सिंह को बैट किया गिफ्ट, खुशी से झूम उठा क्रिकेटर, बैट की दिखाई झलक, VIDEO

Virat Kohli: रिंकू सिंह ने आखिरकार विराट कोहली को मना लिया है और कोहली ने उन्हें नया बैट गिफ्ट कर दिया है. रिंकू ने इससे पहले वाला बैट तोड़ दिया था.

Profile

Neeraj Singh

रिंकू सिंह के बैट पर ऑटोग्राफ देते विराट कोहली

रिंकू सिंह के बैट पर ऑटोग्राफ देते विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली ने रिंकू सिंह को नया बैट गिफ्ट कर दिया है

Virat Kohli: रिंकू को इस बैट के लिए विराट से काफी रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्ले के लिए विराट कोहली के पीछे कई दिनों से पड़े थे. रिंकू सिंह को विराट ने पहले भी एक बल्ला दिया था लेकिन रिंकू ने इसे तोड़ दिया. इसके बाद पिछले मैच में जब आरसीबी की टीम कोलकाता पहुंची तो रिंकू सिंह ने विराट के सामने फिर नए बैट को लेकर गुहार लगाई. उस दौरान विराट ने रिंकू सिंह की खिंचाई भी की थी और उन्हें बल्ला देने से मना कर दिया था.

 

मिल गया नया बल्ला


हालांकि अब एक नया वीडियो आया है जिसमें रिंकू सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसपर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्हें विराट से नया बल्ला मिल गया तो उन्होंने बल्ला दिखाते हुए कहा कि हां मुझे नया बल्ला मिल गया. रिंकू सिंह का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

विराट ने रिंकू को लगाई थी डांट


बता दें कि कोलकाता के मैदान पर विराट कोहली से बात करते हुए रिंकू सिंह ने उन्हें बताया था कि आपका बैट स्पिनर को खेलते हुए टूट गया. इसपर विराट ने गुस्से में रिंकू से कहा था कि स्पिनर पर तोड़ दिया तूने.  विराट ने इसके बाद रिंकू से पूछा कि बैट कहां से टूटा. इसपर रिंकू ने कहा कि नीचे से पूरा फट गया. विराट ने फिर कहा कि, तो फिर मैं क्या करूं.  विराट कोहली ने इसके बाद कहा कि एक मैच पहले ले गया तू बैट. 2 मैच में मैं तूझे 2 बैट दूं? तेरी वजह से न मेरी बाद में जो हालत होती है न. रिंकू ने विराट को कहा कि मैं कसम खाता हूं आज के बाद बैट नहीं तोड़ूंगा.

 

 

 

आरसीबी और केकेआर मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर धमाकेदार मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को 1 रन से जीत मिली थी. रिंकू ने इस मैच में कमाल किया था और 16 गेंद पर 24 रन ठोके थे. केकेआर ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए थे. कोहली इस मैच में विवादित फैसले से आउट हो गए थे. अंत में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना पाई थी. केकेआर को 26 अप्रैल को कोलकाता में अपना अगला मुकाबला खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

Breaking: पाकिस्तान को तगड़ा धक्का, पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ा क्रिकेट

Leopard Attacked Cricketer: क्रिकेटर पर चीते ने किया अटैक, सिर पर लगी गहरी चोट, देश के लिए खेल चुका है 147 वनडे

विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share