पाकिस्तान को तगड़ा धक्का, पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ा क्रिकेट
Advertisement
Advertisement
बिस्माह मारुफ ने 17 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगाया.
बिस्माह मारुफ ने कुल 12 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए खेले
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर है. टीम की पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बिस्माह मारुफ ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उनका यह फैसला चौंकाने वाला है. इससे टीम बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले बैटिंग और अनुभव के मोर्च पर कमजोर पड़ जाएगी. मारुफ का करियर 17 साल तक चला. हालांकि वह लीग क्रिकेट खेलती रहेंगी. 32 साल की यह क्रिकेटर पाकिस्तान की ओर से वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने 136 वनडे में 29.55 की औसत से 3369 रन बनाए. उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए लेकिन कोई शतक नहीं बना सकी. 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 140 मैच पाकिस्तान की ओर से खेले और 12 फिफ्टी से 2893 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनकी औसत 27.55 की रही.
मारुफ ने 96 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की. इस दौरान उनके नेतृत्व वाले 62 टी20 इंटरनेशनल में से 27 में पाकिस्तान जीता. वहीं 34 वनडे में से 16 में उनकी टीम को कामयाबी मिली. टी20 इंटरनेशनल में उनसे ज्यादा मैचों में सना मीर ने ही पाकिस्तान की कप्तानी की. उन्होंने 65 मैचों में नेतृत्व किया.
मारुफ ने संन्यास पर क्या कहा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में मारुफ ने संन्यास पर कहा,
जिस खेल से मुझे सबसे ज्यादा प्यार है उससे मैंने रिटायर होने का फैसला किया है. यह अद्भुत सफर रहा जिसमें चुनौतियां, विजय और कभी न भूली जा सकने वाली यादें शामिल रहीं. मैं अपने परिवार के प्रति आभार जताती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच दिया.
15 साल की उम्र में बिस्माह मारुफ ने किया था डेब्यू
मारुफ ने 15 साल की उम्र में पाकिस्तान टीम की ओर से डेब्यू किया था. उनका पहला मुकाबला 2006 में भारत के खिलाफ जयपुर में था. पहले ही मैच में उन्होंने 43 रन की पारी खेली थी लेकिन इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक 2010 में नेदरलैंड्स के खिलाफ लगाया था. 99 रन का उनका सर्वोच्च स्कोर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था. जून 2016 में वह पाकिस्तान टी20 और सितंबर 2017 में वनडे टीम की कप्तान बन गई. दिसंबर 2020 में उन्होंने मां बनने के लिए ब्रेक लिया था. जनवरी 2022 में दोबारा वापस आईं. 2023 टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.
मारुफ ने पाकिस्तान की ओर से चार वर्ल्ड कप (2009, 2013, 2017 और 2022) खेले तो आठ बार टी20 वर्ल्ड कप (2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023) में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें
Leopard Attacked Crickter: क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया अटैक, सिर पर लगी गहरी चोट, देश के लिए खेल चुका है 147 वनडे
T20 WC Promo: टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार प्रोमो आया सामने, 9 जून को भारत- पाक की टक्कर, विराट नहीं बल्कि VIDEO में सबसे पहले दिखा ये चैंपियन
विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...
Advertisement