विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...

विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...
मैच के दौरान विराट कोहली, इवेंट में वीरेंद्र सहवाग

Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली ने अंपायर से बहस की थी जिसके बाद अब सहवाग ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है

Virat Kohli: सहवाग ने सचिन का उदाहरण दिया है और कहा है कि वो बिना कुछ कहे सीधे चले जाते थे

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को उनके ऑन फील्ड बर्ताव पर फटकार लगाई है. आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का मुकाबला चल रहा था. ऐसे में आरसीबी की टीम 223 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस बीच केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने विराट को फुल टॉस गेंद डाली और विराट ने उसे हवा में कैच थमा दिया. विराट ने तब अंपायर की तरफ देखा लेकिन अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया.

 

विराट ने अंपायर से की थी बहस


विराट इसके बाद अंपायर से बहस करते हुए गुस्से में मैदान से बाहर चले गए. उन्हें मैदान पर बल्ला मारते हुए भी देखा गया. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने विराट की इस हरकत पर बड़ा बयान दिया है. क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में सहवाग ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. विराट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में कभी भी मैदान पर इस तरह का बर्ताव नहीं किया है.

 

सहवाग ने दिया सचिन का उदाहरण


सहवाग ने कहा कि सचिन तेंदुलकर हर बार अंपायर का फैसला मानकर मैदान से बाहर चले जाते थे. सचिन ने कभी भी अंपायर से बहस नहीं की.  सहवाग ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो आउट थे या नहीं थे. लेकिन अगर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया तो उन्हें सिर झुकाकर चुपचाप चले जाना चाहिए था. विराट कोहली अंपायर के फैसले को नहीं बदल सकते थे. हां उन्हें पूरा हक था कि वो मैच के अंत में अंपायर से इस बारे में बाकचीत करते. लेकिन जिस तरह उन्होंने रिएक्ट किया वो सही नहीं था.

 

बता दें कि विराट कोहली के आउट होने के बाद भी आरसीबी ने केकेआर को कड़ी टक्कर दी और अंत में टीम 1 रन से हार गई. पूरी टीम 221 रन पर ढेर हो गई. सहवाग ने अंत में यही कहा कि भले ही आप इतनी बड़ी लीग जोश के साथ खेल रहे हैं लेकिन आपको मैदान पर कैसा बर्ताव करना है ये पता होना चाहिए. आपको अंपायर्स का सम्मान करना होगा. बता दें कि विराट कोहली को बाद में इसकी सजा भी मिली थी और उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. 
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video

IPL 2024: पृथ्‍वी शॉ के कैच आउट बवाल में कूदे आर अश्विन, दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- थर्ड अंपायर को इनाम दो