विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...

विराट कोहली आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 70.44 की औसत और 153.5 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

विराट कोहली 600 से ऊपर रन बना चुके हैं.

विराट कोहली 600 से ऊपर रन बना चुके हैं.

Story Highlights:

विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने चौथी बार एक आईपीएल सीजन में 600 से ऊपर रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के बाद माना कि उन्हें अपने खेल में जोखिम लेना होगा. टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को बनाए रखने के लिए थोड़ी रिस्क चाहिए होती है. कोहली ने कहा कि स्पिनर्स के खिलाफ स्लॉग स्वीप के इस्तेमाल से उन्हें स्ट्राइक रेट सुधारने में मदद मिली है. पिछले कुछ समय में कोहली को स्पिनर्स का सामना करने और स्ट्राइक रेट के मसले पर आलोचना झेलनी पड़ी है. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जोरदार खेल दिखाया. 

 

कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए. कोहली आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 70.44 की औसत और 153.5 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. मैच के बाद उन्होंने अपने खेल में किए गए बदलाव को लेकर बताया-

 

मेरे लिए अभी भी क्वांटिटी से ज्यादा जरूरी क्वालिटी होती है. वास्तव में मेरे लिए अच्छा काम करता है. साथ ही खेल की समझ के चलते कम अभ्यास करना भी चल जाता है. कोशिश यह रहती है कि पहले जो कर चुका हूं उसे ही दोहराया जाए. अभी भी खेल के उन पहलुओं को बेहतर बनाने पर जोर रहता है जिससे की बेहतर बना जा सके. यह सुधार की प्रक्रिया है.

 

कोहली ने स्पिनर्स को खेलने पर क्या कहा

 

कोहली पिछले कुछ समय से स्पिन के सामने जूझते दिखते हैं. उनकी स्ट्राइक रेट स्पिनर्स के आगे गिर जाती है. इस बारे में कोहली ने कहा-

 

मैंने स्पिनर्स के खिलाफ स्लॉग स्वीप खेलना शुरू किया. मैंने इसका अभ्यास नहीं किया, मुझे पता है कि मैं पहले इस तरह के शॉट खेल चुका हूं. मैं हमेशा स्पिन के खिलाफ मैदान के उस हिस्से का फायदा लेने की कोशिश करता हूं जहां फील्डर नहीं होता है. मैं जानता हूं कि मुझे जोखिम लेने की जरूरत है, इसके लिए थोड़े दृढ़ विश्वास की जरूरत है. मैं अपने और टीम के लिए स्ट्राइक रेट बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं.

 

ये भी पढ़ें-

PBKS vs RCB: कोहली के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से पीटा, टूर्नामेंट से किया बाहर

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share