CSK vs PBKS : चेन्नई ने जीता टॉस, पंजाब में पुजारा को बोल्ड करने वाला खिलाड़ी करेगा डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है. जिसमें चेन्नई के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमें पंजाब की तरफ से दो खिलाड़ी वैभव अरोड़ा और जितेश शर्मा डेब्यू करेंगे. वैभव तेज गेंदबाज हैं और वह घरेलू क्रिकेट में भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी बोल्ड कर चुके हैं. जबकि चेन्नई की टीम ने तुषार देशपांडे को बाहर करके विदेशी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है. पंजाब की टीम ने राज बावा और हरप्रीत बरार को बाहर कर दिया है.


आंकड़ों में भारी चेन्नई

चेन्नई की टीम जहां आईपीएल इतिहास के 15 सालों में पहली बार अपने दोनों शुरुआती मैच में हारी है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने दो मैचों में एक जीत और एक हार दर्ज की है. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में इन दोनों के बीच आमने-सामने होने वाले मुकाबले की बात करें तो कुल 25 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से 15 बार सीएसके जीती है और 10 बार पंजाब को जीत मिली है. इस तरह आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई की टीम भारी नजर आ रही है लेकिन वर्तमान फॉर्म की बात करें तो चेन्नई की टीम जीत की तलाश में हैं.



दोनों टीमों की Playing XI इस प्रकार है :- 


चेन्नई की Playing XI :- ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी.


पंजाब की Playing XI :- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share