आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच हुए मुकाबले में दो भाईयों के बीच टक्कर थी जिसमें गुजरात की टीम ने ये मुकाबला जीत लिया. यहां हम लखनऊ के क्रुणाल (Krunal Pandya) और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बात कर रहे हैं जिनके बीच में फिर एक बार गेंद और बल्ले से टक्कर देखने को मिली. इस टक्कर में अंत में क्रुणाल ने हार्दिक को आउट कर दिया. कई सालों से दोनों ही भाई एक दूसरे के साथ एक ही टीम के भीतर खेलते आ रहे हैं जिसमें साल 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियंस का नाम शामिल हैं लेकिन 2022 सीजन में दोनों ही भाई अलग अलग यानी की टूर्नामेंट की दो नई टीमों में हैं
ADVERTISEMENT
नहीं मनाया जश्न
क्रुणाल पंड्या ने जब हार्दिक पंड्या को आउट किया तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ और न ही उन्होंने ज्यादा जश्न मनाया. विकेट गिरने के बाद उनके चेहरे पर ये रिएक्शन साफ देखा जा सकता था. गुजरात की बैटिंग का ये 11वां ओवर था जब हार्दिक पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे और 27 गेंदों में 33 रन जड़ चुके थे. क्रुणाल का सामना करते वक्त हार्दिक ने एक बड़े शॉट की ओर रुख किया लेकिन गेंद सीधे हवा में चली गई जिसे मनीष पांडे ने आसानी से लपक लिया. इसके बाद क्रुणाल को भरोसा नहीं हुआ कि उन्होंने हार्दिक को आउट कर दिया है जिसके बाद उन्होंने अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया.
मैच के बाद होले हार्दिक
हार्दिक ने पोस्ट मैच में कहा कि, क्रुणाल में अब जब मेरा विकेट ले लिया है तो मेरे परिवार का रिएक्शन बिल्कुल की न्यूट्रल रहेगा लेकिन अंत में मैच पर हमने ही कब्जा किया. क्रुणाल की गेंद पर आउट होने के बाद मुझे और तकलीफ होती अगर हम ये मैच हार जाते लेकिन अंत में हमें जीत मिली जिससे मैं काफी खुश हूं. बता दें कि हार्दिक के गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर जो सस्पेंस था वो पहले ही मैच में साफ हो गया क्योंकि ये ऑलराउंडर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही लय में नजर आ रहा था. आखिरी ओवर के अलावा हार्दिक ने पहले तीनों ओवर अच्छे फेंके. ऐसे में फैंस ने अब राहत की सांस ली है.