IPL 2022 में धूम मचाने के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया में वापसी के बारे में नहीं सोच रहा

शनिवार दोपहर डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीजन 2022 का तीसरा अर्धशतक जड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

शनिवार दोपहर डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीजन 2022 का तीसरा अर्धशतक जड़ा. पांड्या यहां पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे लेकिन टिम साउदी की एक धीमी गेंद ने 18वें ओवर में कमाल कर दिया. पांड्या यहां पूरे पावर से शॉट नहीं खेल पाए और डीप मिड विकेट पर कैच दे बैठे. पांड्या के विकेट के बाद साउदी ने राशिद खान को आउट किया. लेकिन असली कमाल आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर में किया जब उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में मैच के बाद पांड्या ने कहा कि, हम 10-15 रन शॉर्ट थे. लेकिन जिस तरह की हमारी गेंदबाजी अटैक है, मुझे लगा कि 156 भी हम बचा सकते हैं.


गेंदबाजों ने कमाल किया

पांड्या ने आगे कहा कि, दोनों पारियों में विकेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. पिच पर बाउंस था लेकिन गेंद ज्यादा आगे नहीं जा रही थी. हालांकि बैक ऑफ द लेंथ अच्छा था और बेहतरीन काम कर रहा था. हार्दिक ने आगे कहा कि, मैंने लड़कों से कहा था कि ये हमारे लिए वो मैच है जिसमें हमें अपना 110 प्रतिशत देना है. मैंने 50 गेंद बल्लेबाजी की. लड़कों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैं इससे काफी ज्यादा खुश हूं. मैं अपनी गेंदबाजों का सपोर्ट करता हूं.


कप्तानी ने मेरी काफी मदद की

हार्दिक ने आगे कहा कि, कप्तानी ने मेरी काफी मदद की है. मैं एक ऐसा क्रिकेटर हूं जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं. मैंने खेल को समझना शुरू कर दिया है. आप तभी सफलता हासिल कर पाते हैं जब आप खेल को समझते हैं. मैंने कई सारे मुकाबले खेले हैं जहां मैं इसी के अनुभव का इस्तेमाल कर रहा हूं. मुझे पता चल चुका है कि मुझे कब गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बदलाव करना है. मैं विकेट को पहचानना शुरू कर दिया है.


वापसी के बारे में नहीं सोच रहा

हार्दिक पांड्या ने बताया कि, मैं टीम इंडिया में वापसी के बारे में नहीं सोच रहा. मैं सिर्फ उन मुकाबलों पर फोकस कर रहा हूं जिसे मैं खेल रहा हूं. फिलहाल मैं आईपीएल खेल रहा हूं और इसी पर मेरा फोकस है. मैंने सबकुछ अपनी मेहनत पर छोड़ दिया है. मेरे हाथ में कुछ नहीं, सबकुछ मेरे भविष्य पर निर्भर करता है. मेरी टीम अच्छा कर रही है और मैं इससे काफी ज्यादा खुश हूं. पांड्या ने आगे कहा कि, तीन दिन बचे हैं और मैं वापस जाकर रिकवर करना चाहता हूं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share