IPL 2022: उमरान मलिक की गेंद पर नीतीश राणा ने जड़ा ऐसा छक्का, चकनाचूर हो गया SRH के डगआउट...

सनाराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगा दी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सनाराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे. टीम के बल्लेबाज नीतीश राणा 36 गेंद में 54 रन की पारी खेली. राणा ने एक तरफ से केकेआर की पारी को संभाल कर रखा था. अपनी धमाकेदार पारी में केकेआर के बल्लेबाज ने दो छक्के जड़े थे, लेकिन एक छक्का ऐसा था जिसने हैदराबाद के डगआउट में तूफान ला दिया.


मलिक की गेंद पर जड़ा छक्का

हैदराबाद के पेसर गेंदबाज उमरान मलिक ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर नीतीश राणा को एक तेज गेंद फेंकी. लेकिन राणा ने इसे कट खेला और गेंद की रफ्तार को थर्ड मैन की तरफ भेज दिया. ये शॉट इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधे बाउंड्री पार छक्के के लिए चली गई. गेंद सीधे हैदराबाद के डगआउट के भीतर गई और बगल में रखे फ्रिज को चकनाचूर कर दिया. राणा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी राणा के इस शॉट की तारीफ की.


बता दें कि राणा के अलावा ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी केकेआर के लिए अहम पारी खेली और 25 गेंदों में 49 रन बना डाले, रसेल की पारी की बदौलत टीम 175 तक पहुंचने में कामयाब हो पाई. वहीं हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 और मलिक ने 2 विकेट लिए. 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान विलियमसन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन असली कमाल राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम ने किया और दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई. 


त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रन बनाए और टीम के कुल स्कोर यानी की 133 रन पर पवेलियन लौटे. इसके बाद पारी को मार्क्रम ने संबाला और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 36 गेंदों में 68 रन ठोक डाले. त्रिपाठी को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share