राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन का अपना पहला मैच जीत लिया है और वो भी धमाकेदार अंदाज में. संजू की सेना ने पहले तो बल्लेबाजी में कमाल किया और जमकर हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाजों पर कहर बरसाया वहीं बाद में गेंदबाजी में भी टीम ने मैच को किसी भी पल हाथ से नहीं निकलने दिया. लेकिन इन सबके बीच जिस एक गेंदबाज ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया वो कोई और नहीं बल्कि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और इससे पहले रोहित की कप्तानी में मुंबई की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज ने अपनी गेंदों से हैदराबाद के बल्लेबाजों को कंपा दिया.
ADVERTISEMENT
बोल्ट का बवाल
बाएं हाथ के इस गेंदबाज को इस साल राजस्थान ने पिछले महीने हुई नीलामी में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले ये गेंदबाज मुंबई इंडियंस के पास था जहां जसप्रीत बुमराह के साथ बोल्ट की जोड़ी बनी थी. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने 29 मैचों में कुल 38 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन नीलामी से पहले रोहित एंड कंपनी ने इस गेंदबाज को रिटेन नहीं किया. इस बीच सीजन के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन कर इस गेंदबाज ने कहीं न कहीं मुंबई को अफसोस मनाने का मौका दिया है.
बोल्ट का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को बोल्ट ने खूब परेशान किया और 2 विकेट अपने नाम किए. टीम के धाकड़ गेंदबाज निकोलस पूरन बोल्ट की गेंदों पर बार बार बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत में वो आउट हो गए. बोल्ट की लाइन लेंथ कमाल की थी जिससे बल्लेबाजों को शांत रहकर खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी. बोल्ट ने अपने पहले तीन ओवरों में कम रन दिए लेकिन आखिरी ओवर में वो काफी महंगे साबित हुए जहां उन्होंने 15 रन खाए. इस तरह 5.80 की इकॉनमी के साथ उन्होंने 2 विकेट लेकर कुल 23 रन दिए. बोल्ट इस सीजन में पहला मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
बोल्ट ने साल 2015 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था जहां हैदराबाद ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. इसके बाद साल 2017 में उन्हें कोलकाता ने लिया और फिर वो 2018-19 तक दिल्ली के लिए खेले लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए 2 सीजन में कमाल किया लेकिन अंत में मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया जिसके बाद अब राजस्थान में ये गेंदबाज धमाल मचा रहा है. बोल्ट ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 63 मैचों में 25.72 की एवरेज, 8.35 की इकॉनमी के साथ कुल 78 विकेट लिए हैं.
ADVERTISEMENT