'लोगों ने खत्म करार दे दिया था, लेकिन तुमने इतिहास बना डाला,' हार्दिक के IPL ट्रॉफी जीतने पर क्रुणाल ने लिखा भावुक मैसेज

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात (Gujarat Titans) को चैंपियन बनाकर नया इतिहास बना दिया और अपने क्रिकेटर करियर को फिर से जीवित कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात (Gujarat Titans) को चैंपियन बनाकर नया इतिहास बना दिया और अपने क्रिकेटर करियर को फिर से जीवित कर दिया. पहले सीजन में ही गुजरात की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर डाली और इसका श्रेय टीम के धांसू कप्तान हार्दिक पांड्या को जाता है. पांड्या ने फाइनल मैच में गेंद और बल्ले से कमाल किया और राजस्थान रॉयल्स को मात दी. पांड्या को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. जीत के बाद हार्दिक की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. इसमें वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और माइकल वॉन जैसे दिग्गज शामिल हैं. पिछले एक साल से हार्दिक चोट से जूझ रहे थे लेकिन आईपीएल में उनकी वापसी ने सभी को चौंका दिया है.


भाई क्रुणाल हुए भावुक

आईपीएल 2022 में जीत के बाद हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने एक बेहद स्पेशल मैसेज दिया है. इसमें उन्होंने हार्दिक की जमकर तारीफ की है. बता दें कि दोनों भाईयों के लिए ये सीजन अच्छा रहा. क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस सीजन में हिस्सा ले रहे थे जहां बल्ले से तो नहीं लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. क्रुणाल ने ट्वीट में लिखा कि, लोगों ने तुम्हें खत्म करार दे दिया था लेकिन तुमने इतिहास बना दिया. काश मैं भी वहां होता जब लाखों लोग तुम्हारा नाम पुकार रहे थे. 


ट्वीट कर लिखा मैसेज

क्रुणाल ने आगे कहा कि, मेरे भाई ये बात तुम ही जानते हो कि तुमने कितनी मेहनत की है और इसमें कितना समय लगा है. सुबह जल्दी उठना, घंटों तक ट्रेनिंग करना, अनुशासन को बनाकर रखना और मेंटल स्ट्रेंथ मजबूत रखना. तुमने जो ट्रॉफी उठाई वो तुम्हारी मेहनत का फल है. तुम इसके और काफी सारी चीजों के हकदार हैं. बता दें कि, वेस्टइंडीज के पेसर इयान बिशप ने भी ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, पांड्या एक बार टीम के लिए गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं तो वो टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति बन जाते हैं. बिशप ने आगे कहा कि, पांड्या टीम के लिए एक सोने की तरह हैं.


बता दें कि आईपीएल में धांसू प्रदर्शन का हार्दिक पांड्या को तोहफा मिला है. हार्दिक का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हो गया है. वहीं अब इस खिलाड़ी को इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी प्लेइंग 11 में देखा जा रहा है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share