SRH vs RR, IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज पलट सकते हैं मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल के बीच में थीं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल के बीच में थीं. लेकिन इस साल दोनों टीमों का लक्ष्य टॉप पर पहुंचने का होगा. केन विलियमसन (Kane Williamson) जहां हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं, वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास है. दोनों टीमों में इस बार काफी ज्यादा बदलाव हुआ है. पिछले सीजन टीम के साथ रहे बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बिना राजस्थान को थोड़ी दिक्कत जरूर हो सकती है क्योंकि इस साल दोनों टीम में नहीं हैं. लेकिन इन सबके बावजूद राजस्थान ने अपनी बल्लेबाजी बेहद मजबूत कर ली है, जबकि टीम के पास टॉप क्लास गेंदबाज भी आ चुके हैं.

 

आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं. वहीं बल्लेबाजी में टीम के पास देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर और रासी वान डर दुसेन हैं. ऐसे में राजस्थान की टीम के पास इस साल बेहद सुनहरा मौका है.

 

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम के कप्तान केन विलियमसन के पास राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडन मार्क्रम बल्ले से जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं टीम में दो कमाल के गेंदबाज भी हैं जिसमें वाशिंगटन सुंदर और मार्को यानसिन हैं. अगर हैदराबाद के खिलाड़ियों ने एक यूनिट की तरह काम किया तो ये सीजन उनके लिए दमदार साबित हो सकता है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. 

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

 

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.

 

राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, जेम्स नीशम, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share