ILT20 : साल्ट-पेपर की तबाही से जीती नाइट राइडर्स, कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

ILT20 2026 के एलिमिनेटर मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने दुबई कैपिटल्स को 50 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Phil Salt and Michael Pepper during the match

मैच के दौरान फिल साल्ट और माइकल पेपर

Story Highlights:

ILT20 : एलिमिनेटर में अबू धाबी नाइट राइडर्स की जीत

ILT20 : दुबई कैपिटल्स को 50 रन से मिली हार

ILT20: दुबई में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के एलिमिनेटर मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट और माइकल पेपर की जोड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए तबाही मचा दी, जिसके आगे दुबई कैपिटल्स ने घुटने टेक दिए और उन्हें 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि अब क्वालिफायर-2 में नाइट राइडर्स का सामना एमआई एमिरेट्स से होगा.

साल्ट और पेपर की जोड़ी ने मचाई तबाही

दुबई के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम को ओपनिंग में फिल साल्ट और माइकल पेपर ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज़ में शॉट्स लगाए और 13.3 ओवर में 122 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इस दौरान फिल साल्ट ने 34 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए, जबकि माइकल पेपर ने 49 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 72 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, इनके अलावा नाइट राइडर्स के अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके. अंत में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने आए जेसन होल्डर ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए, जिससे नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों ने भी बरपाया कहर

159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम जेसन होल्डर, सुनील नरेन और लियाम लिविंगस्टोन की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी. महज 49 रन पर ही कैपिटल्स के पांच विकेट गिर गए और इसके बाद टीम संभल नहीं पाई. पूरी टीम 16.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. नाइट राइडर्स की ओर से जेसन होल्डर, सुनील नरेन और लियाम लिविंगस्टन ने तीन-तीन विकेट झटके और टीम को 50 रन से शानदार जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें :- 

उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट ?

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share