विराट कोहली ने राशिद खान को गिफ्ट में दिया अपना बल्ला, कहा- फ्रंट-फुट की गेंद को ये भाई साहब...

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तैयार हैं. IPL 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है. यह मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 19 मई को वानखेड़े में ये मुकाबला होने जा रहा है. फाफ डुप्लेसी एंड कंपनी के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा. क्योंकि एक हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. एक जीत भी टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी क्योंकि टीम को यहां अपनी किस्मत के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. बैंगलोर की टीम अगर जीतती है तो टीम अगले राउंड में जाएगी. वहीं आरसीबी की जीत के साथ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. गुजरात की टीम यहां अलग चेहरों को मौका दे सकती है. टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. हालांकि मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का मनोरंजन कर दिया.


विराट ने दिया बल्ला गिफ्ट

दोनों टीमों के मैच से पहले राशिद खान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिले. ऐसे में राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट उन्हें बल्ला गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विराट राशिद की क्लास लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. विराट दूसरे खिलाड़ी की तरफ देखकर कह रहे हैं. आप जब किसी गेंद को खेलते हो तो फ्रुंट फुट पर आकर उसे देखकर खेलते हो. लेकिन ये भाईसाहब तो पीछे रहकर ही बल्ला घुमा देते हैं. ऐसे में इस बात पर राशिद खान हंसने लगे. 


बता दें कि गुजरात की जीत में राशिद खान ने अब तक अपना अहम योगदान दिया है. राशिद के नाम 13 मैचों में कुल 16 विकेट हो चुके हैं. 17 अप्रैल को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राशिद ने फाइनल ओवर में 21 गेंद पर 40 रन बनाए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इस बल्लेबाज ने सिर्फ 11 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी थी.


वहीं विराट कोहली की बात करें तो फिलहाल इस बल्लेबाज का बल्ला पूरी तरह शांत है. विराट ने अब तक 13 मैचों में कुल 236 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने सिर्फ एक बार 50+ स्कोर बनाया है. कोहली का एवरेज 19.67 का है. वहीं विराट का स्ट्राइक रेट 113.46 का है. 



    यह न्यूज़ भी देखें

    Share