CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को रनों के पहाड़ तले रौंदा, छक्कों की बारिश कर सुपर किंग्स बने अंक तालिका के बादशाह

चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से रनों का पहाड़ करते हुए शानदार जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने फिर से रनों का पहाड़ करते हुए शानदार जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली. उसने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रन से मात दी. यह चेन्नई की सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही एमएस धोनी की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हो गई. अजिंक्य रहाणे (71), डेवॉन कॉनवे (56) और शिवम दुबे की आतिशी पारियों से चेन्नई ने चार विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गेंदबाजों के एकजुट खेल से उसने कोलकाता को उसके घर में आठ विकेट पर 86 रन पर ही रोक दिया. कोलकाता के लिए जेसन रॉय ने तूफानी बैटिंग की और 26 गेंद में 61 रन बनाए. रिंकू सिंह 33 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

235 के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता की हालत पहले दो ओवर में ही खराब हो गई. सुनील नरीन (0) पारी की चौथी ही गेंद पर आकाश सिंह के हाथों बोल्ड हो गए. नारायण जगदीशन एक रन बना सके और तुषार देशपांडे के शिकार बन गए. इस तरह 12 रन पर ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई. वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी नहीं चला और वे दो चौकों व एक छक्के के बाद भी 20 रन बना सके. उन्हें मोईन अली ने एलबीडब्ल्यू किया. कप्तान नीतीश राणा ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की. उन्होंने चार चौकों व एक छक्के से 27 रन बनाए. मगर रवींद्र जडेजा ने उनकी पारी को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और उन्हें गायकवाड़ के हाथों कैच करा दिया. यह विकेट 70 रन पर गिरा.

 

रॉय का विस्फोटक खेल

 

फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जेसन रॉय पांचवें नंबर पर खेलने उतरे. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की और आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 19 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. रिंकू सिंह के साथ उन्होंने 65 रन जोड़े और टीम को 150 के आसपास पहुंचा दिया. मगर महीष तीक्षणा की एक गेंद को वे पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इसके बाद केकेआर की पारी आगे नहीं जा पाई. रिंकू एक छोर पर डटे रहे. वे 33 गेंद में तीन चौकों व चार छक्कों से 53 रन बनाकर नाबाद रहे. मगर रसेल (9), डेविड वीजे (1) उपयोगी पारियां नहीं खेल पाए और यह केकेआर को भारी पड़ गया. सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे और महीष तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए.


चेन्नई की धुआंधार बैटिंग


चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए पहली गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. गायकवाड़ ने उमेश यादव को चौका लगाया. कॉनवे ने अगले ओवर में डेविड वीजे को छक्का लगाया. णगर दो गेंद पहले उन्हें जीवनदान भी मिला जब वीजे अपनी गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए. तीसरे ओवर में गायकवाड़ तो चौथे ओवर में कॉनवे ने फिर से छक्के उड़ाए. कॉनवे ने खेजड़ोलिया को चौका व छक्का लगाकर बिना नुकसान के 59 रन के साथ पावरप्ले की समाप्ति की. गायकवाड़ ने सुनील नरीन के आते ही चौका और छक्का लगाया. मगर वे सुयश शर्मा की फिरकी में फंस गए और बोल्ड हो गए. उन्होंने 20 गेंद में तीन छक्कों व दो चौकों से 35 रन बनाए. विकेट गिरने के बाद भी चेन्नई की बैटिंग की रफ्तार नहीं रुकी.

 

रहाणे की आतिशबाजी


रहाणे और कॉनवे ने हाथ मिलाए और दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम को 11वें ओवर में 100 के पार कर दिया. कॉनवे ने इस दौरान अपना लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया जो 34 गेंद में आया. फिर वे फौरन ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाते हुए वीजे के हाथों लॉन्ग ऑफ पर लपक लिए गए. अब शिवम दुबे क्रीज पर थे. उन्होंने पहली दो गेंद पर चक्रवर्ती को सम्मान दिया मगर फिर लगातार दो छक्के जड़े. रहाणे ने इस सीजन में धमाकेदार खेल के सिलसिले को जारी रखा और उमेश यादव को पहले लगातार दो छक्के मारे फिर कवर ड्राइव से चौका बटोरा. ओवर की समाप्ति से पहले दुबे ने भी एक चौका जड़ दिया जिससे ओवर से 22 रन मिले.

 

दुबे ने फिर वीजे को छक्का और चौका लगाया. रहाणे ने रसेल को छक्का और चौका लगाकर 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. दो गेंद बाद ही दुबे ने खेजड़ोलिया को छक्का लगाकर 20 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. मगर अगली गेंद पर वे आउट हो गए. उनके और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई जो महज 32 गेंद में हुई.

 

18वें ओवर में रहाणे ने चक्रवर्ती को निशाने पर लिया और लगातार दो छक्के व एक चौका लगाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में जडेजा ने दो छक्के लगाए और चौथी गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने आठ गेंद में 18 रन बनाए. आखिरी दो गेंद धोनी ने खेली और दो रन बनाए. इससे चेन्नई 235 रन तक पहुंचा.

 

ये भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर की A टू Z कहानी: भाई अजीत का साथ, कादिर की पिटाई, कोहली ने संन्यास पर गिफ्ट की पिता की चेन
Exclusive: पंजाब किंग्स के मालिक ने BCCI पर डाला वर्कलोड मैनेजमेंट का बोझ, कहा- हम तो 14 मैच खेलते हैं और आप...
Kamlesh Nagarkoti injury: दिल्ली कैपिटल्स से वर्ल्ड चैंपियन पेसर बाहर तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share