भारत के लिए हॉकी में जीते मेडल, अब पुलिस में एसपी बनकर दे रहा सेवा, संभाली IPL 2023 की जिम्मेदारी

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच जब मोहाली में मैच हो रहा था तब सुरक्षा व्यवस्था में हॉकी का एक पूर्व चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच जब मोहाली में मैच हो रहा था तब सुरक्षा व्यवस्था में हॉकी का एक पूर्व चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल रहा. यह खिलाड़ी है- राजपाल सिंह (Rajpal Singh). वह भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते हैं. राजपाल सिंह अभी पंजाब पुलिस में एसपी के पद पर हैं. वे मैदान में खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्होंने इस बारे में स्पोर्टस्टार से कहा, 'यह एक इंटरनेशनल इवेंट है तो हमें ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसलिए सभी सीनियर अधिकारी साथ बैठते हैं और मैच से पहले ही प्लान बना लेते हैं. हमें उन योजनाओं को लागू करना होता है.'

 

राजपाल भारत के लिए आखिरी बार 2011 में खेले थे. उन्हें 2012 लंदन ओलिंपिक के लिए नहीं चुना गया था. अपने खेलने के दिनों के बारे में उन्होंने बताया, 'जब भी हम पाकिस्तान के खिलाफ खेला करते थे हमारे दर्शक भावनात्मक रूप से काफी जुड़ जाते थे. वे हमारा साथ देते और उन्हें बेहतर खेल के लिए प्रेरित करते थे. वे काफी गंभीर मुकाबले हुआ करते थे लेकिन खिलाड़ियों के तौर पर हम उन मैचों से सीखते हैं और इससे हमें दबाव वाले पलों को संभालने का मौका मिलता है.'

 

'मैच खेलने से बड़ा दबाव कुछ नहीं'


राजपाल ने बताया कि आईपीएल जैसे इवेंट में दर्शकों को संभालने का दबाव मैच खेलने के दबाव के आगे कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा, 'मेरे साथी अक्सर हैरानी जताते हैं कि मैं मुश्किल पलों में भी इतना शांत और संयमित कैसे रहता हूं. मैं उनसे कहता रहता हूं कि यह दबाव मैदान में उतरने और मजबूत विरोधी टीम से खेलने के सामने कुछ नहीं है. मैदान पर आपको अपना रोल निभाना होता है और हालात को खुद से संभालना होता है लेकिन यहं पर बड़ी टीम होती है जो हमें मदद करती है.'

 

इस साल अगस्त में भारत को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इसको लेकर राजपाल सिंह काफी खुश हैं. उन्होंने इस बार हॉकी इंडिया के प्रेसीडेंट दिलीप तिर्की से भी बात की. उन्होंने कहा, ‘आखिरी बार जब चेन्नई में 2007 में इंटरनेशनल हॉकी इवेंट हुआ था. तब एशिया कप खेला गया था. दिलीप भाई (तिर्की) और मैंने टीम की सफलता में अहम रोल निभाया था. हमने फाइनल में कोरिया को हराकर खिताब जीता था.’

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli vs Sourav Ganguly : क्या विराट कोहली ने गुस्से में नहीं मिलाया सौरव गांगुली से हाथ? अब खुला राज
Jofra Archer Injury Update : मुंबई के लिए IPL 2023 के मैदान में कब वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर, खुद दी बड़ी जानकारी
David Warner : KKR पर जीत के बाद बल्लेबाजों पर बरसे डेविड वॉर्नर, कहा - 'बल्लेबाजी करना मैं नहीं सिखा सकता'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share