GT vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर गुजरात को दी बैटिंग, जोफ्रा आर्चर बाहर, हार्दिक ने किया एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करना चुना है. मुंबई में दो बदलाव हुए हैं. ऋतिक शौकीन और जोफ्रा आर्चर बाहर गए हैं और कुमार कार्तिकेय और राइली मेरेडिथ आए हैं. आर्चर पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले थे. मगर उन्होंने काफी रन खर्च किए थे. रोहित ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की है लेकिन सब्सटीट्यूट में जॉश लिटिल को शामिल किया है.

 

गुजरात ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है. उसने छह मुकाबले खेले हैं और चार जीत व दो हार उसके खाते में है. वह अभी अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. मुंबई की बात की जाए तो उसने पहले दो मैच गंवान के बाद जोरदार वापसी की है. उसने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हारने से पहले लगातार तीन मैच जीते थे. मुंबई अभी अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.

 

कैसा रहा है दोनों टीमों का इतिहास

 

गुजरात और मुंबई के बीच अभी तक आईपीएल में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो एक ही मैच दोनों टीमों ने खेला है. इसमें मुंबई ने बाजी मारी. उसने 2022 में खेले गए मैच में गुजरात को आखिरी ओवर तक चली टक्कर में पांच रन से शिकस्त दी थी.

 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन


हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद.

सब्सटीट्यूट- जॉश लिटिल, दासुन शनाका, आर साई किशोर, श्रीकर भरत और शिवम मावी.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नेहाल वढ़ेरा, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, राइली मेरेडिथ, जेसन बहरनडॉर्फ.
 सब्सटीट्यूट- तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर और विष्णु विनोद.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कराने की मशीन, रहाणे से पहले इन 4 धुरंधरों की हुई बल्ले बल्ले
LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का यह स्टार जाने वाला है घर, नहीं खेलेगा आईपीएल के आखिरी मुकाबले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share