IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने बीच मैच में संजू सैमसन को किया स्लेज, राजस्थान के कप्तान ने इस अंदाज में दिया जवाब, VIDEO

पिछले सीजन के फाइनल की तरह

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पिछले सीजन के फाइनल की तरह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 23वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट से बाजी मार ली. दूसरी पारी में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम कस ली थी लेकिन संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. हालांकि इन सबके बीच दोनों कप्तान आपस में भिड़ गए. बीच मैच में हार्दिक पंड्या को संजू सैमसन को स्लेज करता देखा गया.

 

 

 

पंड्या ने किया संजू को स्लेज

 

मोहम्मद शमी इस दौरान गेंदबाजी कर रहे थे. पावरप्ले चल रहा था. और हार्दिक इसी बीच तुरंत सैमसन के पास गए. हार्दिक ने सैमसन के कान में कुछ कहा जिसके बाद फैंस भी शोर मचाने लगे. हालांकि सैमसन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और न ही हार्दिक को कुछ कहा. लेकिन अब इन दोनों की बीच हुई बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि नीतीश ने पंड्या को बल्ले से जवाब दिया.

 

 

 

बता दें कि रॉयल्स ने 66 के कुल स्कोर पर ही 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. टीम यहां 178 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली और दोनों ने मिलकर धीरे धीरे रन रेट को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. सैमसन ने इस दौरान टीम के अनुभवी स्पिनर राशिद खान को एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के ठोके. दोनों सैमसन और हेटमायर तेजी से रन बनाते चले गए जिसके बाद रन रेट सीधे 14 से 11 पर आ गया.

 

हालांकि सैमसन 32 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से हेटमायर ने अपने बल्ले को शांत नहीं होने दिया. उन्हें इस दौरान ध्रुव जुरेल और आर अश्विन का साथ मिला. हेटमायर 26 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह राजस्थान की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. हालांकि एक तरह से राजस्थान ने ये बदला लिया क्योंकि पिछले सीजन में टाइटंस ने राजस्थान को तीन बार हराया था.
 

ये भी पढ़ें:

बेटे अर्जुन ने किया डेब्यू तो पिता सचिन और बहन सारा ने लिखा इमोशनल मैसेज, बताया- क्योंकि डग-आउट नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम से देखा मैच

GT vs RR: हेटमायर की मार-कुटाई ने गुजरात से छीना मैच, राजस्थान ने डिफेंडिंग चैंपियन को आखिरी ओवर तक चले ड्रामे में दी मात


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share