रविवार को बारिश के चलते फाइनल रद्द होने के बाद आखिरकार सोमवार को रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये फाइनल खेला जा रहा है. 28 मई का पूरा दिन बारिश के चलते धुल गया था. लेकिन अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह फैंस से खचाखच भर चुका है. हालांकि रविवार का दिन फैंस के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा क्योंकि इस दिन फैंस को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. कई फैंस ने अहमदाबाद स्टेशन पर रात बिताई.
ADVERTISEMENT
फैंस ने गुजारी रेलवे स्टेशन पर रात
जैसे ही फैंस को ये पता चला कि रविवार का मुकाबला रिजर्व डे पर शिफ्ट हो चुका है, धोनी के फैंस घर जाने के बजाए अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन में जमीन पर ही रात बिताते नजर आए. अहमदाबाद के मैदान में बारिश के चलते देर रात तक मैच होने का इंतजार करने वाले फैंस को फिर बिना मैच देखे हुए वापस जाना पड़ा. जिसके बाद कई फैंस अपने घर में गए तो कई फैंस अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन पर रात बिताते हुए नजर आए. इसी पर टॉस के दौरान धोनी ने बड़ा बयान दिया.
फैंस को देखकर मुझे बुरा लगा: धोनी
धोनी के टॉस के दौरान कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि मैच पर बारिश के आसार हैं. हम कल ड्रेसिंग रूम के भीतर थे. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हो. सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी को हुई तो वो फैंस थे. उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे. पिच काफी लंबे समय से कवर था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में पिच ने अच्छा बर्ताव किया. मैं 20 ओवर का मैच ही खेलना चाहता हूं.
वहीं हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन मैं टॉस हारने से निराश नहीं हूं. मौसम एक ऐसी चीज है जिसपर हमारा कंट्रोल नहीं है. जो टीम अच्छा खेलेगी, ट्रॉफी उसके नाम होगी. मैं अपने खिलाड़ियों को कूल रखना चाहूंगा. ये एक फ्लैट ट्रैक है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Closing Ceremony: 'तू आके देख ले...' King के तरानों पर झूमा अहमदाबाद, देखिए मनमोहक परफॉर्मेंस का Video
जेसन रॉय के बाद अब मोईन अली को इंग्लैंड से छीनने की तैयारी, सुपर किंग्स देगी करोड़ों रुपये का ऑफर!
ADVERTISEMENT