4,4,6...6 मैचों में 47 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अर्शदीप का बनाया मजाक, पोंटिंग को ट्रोल होने से बचा लिया, VIDEO

6 मैचों तक लगातार बाहर रहने वाले पृथ्वी शॉ को धर्मशाला के मैदान पर मौका दिया गया. इस बल्लेबाज ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 10.2 ओवरों में 94 रन की साझेदारी की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर एक बार फिर टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भरोसा दिखाया. किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ शॉ को प्लेइंग 11 में मौका दिया. दिल्ली की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अपने आखिरी 2 मुकाबले खेल रही है. ऐसे में शॉ ने कोच को निराश नहीं किया और टूर्नामेंट में पहला पचासा ठोका. 1 महीने तक बेंच पर बैठने वाले शॉ को अब जाकर मौका मिला. शॉ ने अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. शॉ ने सिर्फ 36 गेंद पर ये कमाल किया. शॉ की धमाकेदार पारी ने पोंटिंग की लाज बचा ली क्योंकि पोंटिंग को बार बार इसलिए भी ट्रोल किया जा रहा था. क्योंकि खराब प्रदर्शन के बावजूद भी पोंटिंग शॉ को मौका दे रहे थे.

 

 

 

लगातार फेल हो रहे थे शॉ

 

6 मैचों तक लगातार बाहर रहने वाले पृथ्वी शॉ को धर्मशाला के मैदान पर मौका दिया गया. इस बल्लेबाज ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 10.2 ओवरों में 94 रन की साझेदारी की. शॉ ने अपनी पारी में कुछ धांसू शॉट्स लगाए और पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की खूब पिटाई की.

 

अर्शदीप की कर दी धुनाई

 

पृथ्वी शॉ ने 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर हमला बोला. इस बल्लेबाज ने अर्शदीप के ओवर की पहली गेंद, दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए और फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगा दिया. यानी की 3 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 14 रन ठोक डाले.  बता दें कि शॉ बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बल्लेबाज ने अर्धशतक से पहले 6 मैचों में सिर्फ 47 रन ही बनाए थे.

 

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की शानदार शुरुआत की बदौलत पंजाब ने अंत में 20 ओवरों में 213 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद पर 46 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्क लगाए. वहीं पृथ्वी शॉ ने भी 38 गेंद पर 54 रन ठोके. अपनी पारी में शॉ ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया और 142.11 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे, हालांकि सबसे कमाल की पारी राइली रूसो ने खेली. राइली ने 37 गेंद पर 82 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. रूसो ने 221.62 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी- विराट तो छोड़िए, राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी भी है क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ज्यादा मशहूर, चौंकाने वाला खुलासा आया सामने

Kl Rahul: जानबूझ खराब प्रदर्शन करता तो...ट्रोल करने वालों को राहुल का करारा जवाब, कहा- धोनी-कोहली से सीखी ये खास चीज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share