IPL से ठीक पहले RCB के लिए बुरी खबर, 140 छक्के ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग बस कुछ दिन ही दूर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) बस कुछ दिन ही दूर है. लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स आगामी सीजन से बाहर हैं. उन्हें पिछले साल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. जैक्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई. स्कैन में पता चला कि वो आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. 

 

बांग्लादेश सीरीज से थे बाहर

 

बता दें कि ये विल जैक्स का पहला आईपीएल सीजन था लेकिन वो बिना खेले ही सीजन से बाहर हो गए हैं.  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो वनडे वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बैंगलोर की फ्रेंचाइजी फिलहाल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के साथ संपर्क में है. ऐसे में हो सकता है कि जैक्स को ब्रेसवेल रिप्लेस करें. ब्रेसवेल पिछली नीलामी का हिस्सा थे लेकिन 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था.

 

ब्रेसवेल करेंगे रिप्लेस

 

इसके अलावा इंग्लैंड के रीस टॉपली आईपीएल शुरू होने से पहले फिट हो सकते हैं. वो भी चोट के चलते बाहर थे और पूरे बांग्लादेश दौरे में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 की शुरुआत 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को करनी है.

 

इस आईपीएल में टीमें घर पर और बाहर मुकाबला खेलेंगी. ये फॉर्मेट साल 2019 के बाद अब जाकर वापस आ रहा है. वहीं बैंगलोर की टीम अपने होम क्राउड के सामने 4 साल बाद मुकाबला खेलेगी. फाफ डुप्लेसी के पास टीम की कमान है. उनका ये कप्तान के तौर पर दूसरा सीजन होगा. इससे पहले वो चेन्नई का हिस्सा थे.

 

आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी टीम: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपली, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, मनोज भांडगे, हिमांशु शर्मा
 

ये भी पढ़ें:

ऋषभ पंत की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार, स्विमिंग पूल में ये खास एक्सरसाइज करते आए नजर, शेयर किया VIDEO

ODI से पहले विराट कोहली के आंकड़ों ने कंगारुओं के भीतर पैदा किया खौफ, ठोक चुके हैं 8 शतक

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share