IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर्स पर भड़के, एमएस धोनी पर बैन लगने की दी चेतावनी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी को लगातार निराश कर रहे हैं.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी को लगातार निराश कर रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजों को कमर कसने को कहा जिससे कि इस करिश्माई कप्तान पर ‘प्रतिबंध’ के खतरे से बचा जा सके. सुपरकिंग्स ने सोमवार (17 अप्रैल) को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में छह विकेट पर 226 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य का बचाव करने के लिए जूझना पड़ा क्योंकि गेंदबाजों ने छह वाइड गेंद फेंकी. सुपरकिंग्स की टीम हालांकि अंत में आठ रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.

 

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘धोनी खुश नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि वह पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि वह चाहते हैं कि गेंदबाज नोबॉल और वाइड की संख्या में कटौती करें. यह इस स्थिति में नहीं पहुंचना चाहिए जहां धोनी पर प्रतिबंध लग जाए और टीम को अपने इस कप्तान के बिना मैदान पर उतरना पड़े.’

 

धोनी एक्स्ट्रा रन पर हड़का चुके हैं


सुपरकिंग्स ने आरसीबी के खिलाफ कुल 11 अतिरिक्त रन दिए. चार बार के आईपीएल चैंपियन सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 18 अतिरिक्त रन दिए थे और धोनी ने उन्हें चेताया था कि वे अतिरिक्त रनों में कटौती करें या नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार रहें. सहवाग ने कहा, ‘धोनी पहले भी वाइड और नोबॉल में कटौती की बात कर चुके हैं. और छह वाइड गेंद फेंकना बेहद निराशाजनक है.’

 

सहवाग ने तीक्षणा पर निकाला गुस्सा


तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन वाइड फेंकी जिससे इस मामले में आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. सहवाग हालांकि स्पिनर महीष तीक्षणा के वाइड फेंकने से अधिक नाराज दिखे. उन्होंने कहा, ‘जब आप इतनी सारी वाइड फेंकते हो तो यह काफी निराशाजनक होता है विशेषकर एक स्पिनर द्वारा वाइड फेंकना. कम से कम वे अपनी वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं.’

 

चेन्नई की टीम इस सीजन खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है. बेन स्टोक्स, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और सिसांडा मगाला अलग-अलग चोटों से जूझ रहे हैं. सहवाग ने कहा, 'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि चेन्नई बॉलिंग में कमजोर है. उन्हें बॉलिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने 37 डॉट गेंद फेंकी मगर आरसीबी ने 218 रन बना लिए. इसका मतलब है कि ये रन 14 ओवर में बन गए. वे लगभग लक्ष्य तक पहुंच गए क्योंकि वे चौके-छक्के बरसा रहे थे.'

 

ये भी पढ़ें

Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा
Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
धोनी की झलक पाने के लिए फैन ने बेच दी अपनी बाइक, गोवा से पहुंचा बैंगलोर, माही ने भी नहीं किया निराश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share