आईपीएल 2023 (IPL) के जारी सीजन से अब क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स हारकर बाहर हो गई है. लखनऊ की तरफ से नवीन ने मुंबई के खिलाफ 38 रन देकर चार विकेट चटकाए. मगर इसके बावजूद उनकी टीम को 81 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस तरह आईपीएल सीजन समाप्त होने के बाद जब नवीन से कोहली के साथ बहस और मैदान में उनके लिए लगने वाले कोहली, कोहली के नारों पर पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
कोहली से हो गई थी बहस
दरअसल, एक मई को लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसके बाद मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी जंग देखने को मिली थी. जिससे नवीन को फैंस ने काफी ट्रोल किया. इन सभी सवालों पर जब मुंबई के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ को हार मिली तो नवीन उल हक़ ने गौतम गंभीर को लेजेंड बताते हुए बड़ी बात कह डाली.
फैंस के नारे से जुनून पैदा होता है
नवीन ने कोहली, कोहली के लगने वाले नारों को लेकर कहा, "मैदान पर जब भी कोहली, कोहली के नारे लगते हैं तो मैं इस चीज का आनंद लेता हूं. फैंस के ऐसा करने से मेरे अंदर अच्छा करने के लिए काफी जुनून आता है. हालांकि मैं बाहर होने वाले शोर पर ज्यादा फोकस नहीं करता हूं और अपने प्रोसेस पर ध्यान देता हूं. फैंस द्वारा कुछ भी नारे लगाने से मेरे खेल पर कोई असर नहीं पड़ता है."
नवीन ने आगे कहा, "एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते इन सभी चीजों को पॉजिटिव लेना होगा. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करते हैं तो फैंस आपको आड़े हाथ लेंगे. लेकिन जब अच्छा करेंगे तो यही फैंस आपको हीरो बना देंगे. ये सभी चीजें खेल का हिस्सा हैं."
गंभीर एक लेजेंड हैं
वहीं कोहली और नवीन विवाद में गौतम गंभीर भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए कोहली से भिड़ गए थे. गंभीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर नवीन ने आगे कहा, "मेंटर, कोच या खिलाड़ी कोई भी हो. हर किसी को अपनी टीम के साथियों को बैक करना चाहिए. मैं खुद भी मैदान में अपनी टीम के हर एक सदस्य के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. गंभीर इंडिया के लेजेंड हैं. इस देश में उनकी बहुत इज्जत है. एक खिलाड़ी, मेंटर, कोच के रूप में उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और मैं भी उनकी बहुत इज्जत करता हूं."
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT