IPL 2023: पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज का T20 क्रिकेट पर बड़ा बयान, कहा- प्रत्येक टीम में अलग-अलग खिलाड़ी...

लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) को भले ही बड़े छक्के जड़ने की उनकी क्षमता के लिए पहचाना जाता हो लेकिन इंग्लैंड और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के इस बल्लेबाज को नहीं लगता है कि टी20 क्रिकेट में ‘एंकर’ (एक छोर पर टिककर खेलने वाला बल्लेबाज) की भूमिका बेमानी हो गई है.

Profile

PTI Bhasha

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) को भले ही बड़े छक्के जड़ने की उनकी क्षमता के लिए पहचाना जाता हो लेकिन इंग्लैंड और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के इस बल्लेबाज को नहीं लगता है कि टी20 क्रिकेट में ‘एंकर’ (एक छोर पर टिककर खेलने वाला बल्लेबाज) की भूमिका बेमानी हो गई है. लियम लिविंगस्टन को ‘एंकर’ शब्द पसंद नहीं है लेकिन इस 29 साल के बल्लेबाज का मानना है कि टीमों का बल्लेबाजी को लेकर रुख अलग होता है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अलग रवैये के साथ खेलता है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हाल में कहा था कि सबसे छोटे फॉर्मेट में एंकर की भूमिका संभवत: खत्म हो रही है. अब चोटिल हो चुके केएल राहुल और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के मौजूदा आईपीएल में रवैये पर सवाल उठे हैं जिन्होंने आक्रामक खेल दिखाने की जगह एक छोर पर टिककर रन बनाने की रणनीति के अनुसार बल्लेबाजी की.

 

यह पूछे जाने पर कि क्या टी20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका बेमानी हो गई है, लिविंगस्टन ने पीटीआई से कहा, ‘यह प्रत्येक टीम पर निर्भर करता है, सभी लोग अलग तरह से खेलते हैं. प्रत्येक टीम में अलग-अलग खिलाड़ी होते हैं और यह इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी की टीम में क्या भूमिका है.’ पिछले साल आईपीएल में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लिविंगस्टन घुटने की चोट के रिहैबिलिटेशन के कारण मौजूदा सत्र में देर से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े.

 

पंजाब को प्लेऑफ में ले जाना चाहते हैं लिविंगस्टन

 

लिविंगस्टन की नजरें अब अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने पर टिकी हैं लेकिन इसके लिए पंजाब को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इस आक्रामक बल्लेबाज ने मौजूदा सत्र में अब तक 163.81 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं. लिविंगस्टन ने कहा, ‘दोबारा मैदान पर उतरकर खेलना अच्छा लगता है. मैं काफी समय तक नहीं खेला, यह अपने खेल के बारे में सोचने और उस पर काम करने के लिए अच्छा समय था और अब क्रिकेट का लुत्फ उठाकर काफी अच्छा लग रहा है. इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हमने कई बार काफी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन पूरे सत्र के दौरान अहम लम्हों पर मौके गंवाए. अब हमें अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे.’

 

पंजाब किंग्स को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है. दुनिया भर में फ्रेंचाइज लीग की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीनों फॉर्मेट में खेल पाना बेहद मुश्किल हो गया है. दिसंबर में पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हुए लिविंगस्टन दुनिया भर के फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और साथ ही उन्हें उम्मीद है कि वह टेस्ट क्रिकेट में दोबारा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

Nehal Wadhera : 578 रनों की पारी खेल कैसे लुधियाना का 'युवराज' बना मुंबई का स्टार, राजस्थान ने की बेकद्री तो रोहित की टीम से काटा बवाल
Rohit Sharma : रोहित शर्मा को IPL 2023 से लेना चाहिए ब्रेक तो सुनील नरेन को छोड़ देना चाहिए KKR का साथ, पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?
MS Dhoni Batting: 'जडेजा-रायडू की शिकायत, फैंस चाहते हैं कि हम आउट हो जाएं, यह कैसा सपोर्ट', दीपक चाहर का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share