आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जब भी बैटिंग के लिए उतरते हैं तब दर्शक खुशी से झूम उठते हैं और स्टेडियम शोर-शराबे से गूंज उठता है. फिर चाहे वो मैदान चेन्नई का हो या मुंबई, दिल्ली या बैंगलोर का. सभी मैचों में देखा गया है कि दर्शक उनकी बैटिंग देखने के लिए उतावले रहते हैं. अभी तक एमएस धोनी ने निराश भी नहीं किया है. उन्होंने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ खेल दिखाया है और काफी छक्के लगाए हैं. सीएसके के खिलाड़ी भी इस बात को जानते हैं कि दर्शक धोनी को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं और जब भी चेन्नई के बल्लेबाज आउट होते हैं तो फैंस निराश होने के बजाय खुश होते हैं क्योंकि इससे धोनी को बैटिंग का मौका मिलता है.
चेन्नई में एक इवेंट में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बताया कि उनकी टीम के मैच के दौरान फैंस प्रार्थना करते हैं कि बल्लेबाज आउट हों ताकि धोनी मैदान में आ सकें. जब रवींद्र जडेजा आउट होते हैं तब दर्शक खुश होते हैं. उन्होंने कहा, 'जड्डू और रायडू भाई बात कर रहे थे कि जब भी वे बैटिंग कर रहे होते हैं तब सब चाहते हैं कि उनका विकेट गिर जाए. यह किस तरह का सपोर्ट है.' चाहर ने कहा कि वह तो धोनी से ऊपर बैटिंग करने के लिए कहते रहते हैं. इस पर शिवम दुबे ने कहा कि पिछले मैच में वे बैटिंग के लिए जल्दी आए थे.
धोनी का तूफानी खेल
धोनी की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन 96 रन बनाए हैं जो महज 47 गेंद में बने हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 206.3 की रही है. वे आखिरी ओवर्स में कुछेक ओवर्स के लिए ही बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान वे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन तीन चौके और 10 छक्के लगाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नौ गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 20 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस का बड़ा कदम, आखिरी घरेलू मैच में पहनेगी अलग जर्सी, इस बीमारी से लड़ाई को लेकर लिया फैसला
RCB को भारतीय बल्लेबाजों पर नहीं भरोसा! कोहली के अलावा किसी के 1000 रन तक नहीं, 4 सीजन से ज्यादा कोई नहीं खेला
IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट