RCB vs LSG: रिंकू सिंह के बाद अब पूरन-स्टोइनिस ने किया चमत्कार, 213 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर लखनऊ के नाम, बैंगलोर के हाथ लगी मायूसी

निकोलस पूरन के तूफानी खेल से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2023 के एक और बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आखिरी गेंद पर मात दी. 213 के लक्ष्य को लखनऊ ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Fastest Fifty) के 19 गेंद में 62 रन के बूते नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया. पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई जो 15 गेंद में आई. विजयी रन मैच की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिसफील्ड की वजह से आया और बैंगलोर का दिल टूट गया. आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन चाहिए थे मगर हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए और मैच को आखिरी गेंद तक ले गए थे. इससे पहले मेजबान आरसीबी ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (79), विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 212 रन बनाए थे. मगर आरसीबी के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

 

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच से भी उऩ्हें केवल शुरुआत में ही मदद मिली जब उन्होंने 23 रन पर लखनऊ के तीन विकेट गंवा दिए थे. मगर मार्कस स्टोइनिस (65) के बाद पूरन ने धमाकेदार अर्धशतक ने लखनऊ को सीजन की तीसरी जीत दिला दी. यह लगातार दूसरा मैच रहा जिसमें 200 से ऊपर का लक्ष्य हासिल हुआ और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक टक्कर चली. 9 अप्रैल को रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के ठोककर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. 

 

बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबले में 27 छक्के लगे मगर जिस ओवर में रिजल्ट आया उसमें एक भी बाउंड्री तक नहीं लगी. आखिरी ओवर में आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल ने आखिरी गेंद पर लखनऊ का आखिरी विकेट गिराने के लिए नॉन स्ट्राइक पर रन आउट की कोशिश भी की मगर वह कामयाब नहीं रही.

 

लखनऊ की डरावनी शुरुआत

 

213 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत भयानक रही. काइल मायर्स पारी की तीसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. चौथे ओवर में तीन गेंद के अंदर वेन पार्नेल ने दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को आउट लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन कर दिया.  इन दोनों के कैच दिनेश कार्तिक ने लिए. स्टोइनिस और कप्तान केएल राहुल ने पावरप्ले में और कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम ने तीन विकेट पर 37 रन के साथ पावरप्ले का खात्मा किया. इसके बाद स्टोइनिस ने रंग में आते हुए हर्षल और कर्ण शर्मा को छक्के जड़े. उन्होंने शाहबाज अहमद को दो छक्के लगाकर 10वें ओवर तक लखनऊ को तीन विकेट पर 91 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 26 गेंद में अपने 50 रन भी पूरे किए.

 

पूरन ने उड़ाई दावत


कर्ण शर्मा ने स्टोइनिस को आउट कर आरसीबी को चौथी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीप पॉइंट में लपका गया. कप्तान राहुल पूरी पारी के दौरान खुल ही नहीं पाए. सिराज ने कोहली के हाथों उन्हें लपकाकर उनका संघर्ष खत्म किया. राहुल ने 20 गेंद में 18 रन बनाए. अब लखनऊ की नैया निकोलस पूरन और आयुष बडोनी के भरोसे थी. विंडीज खिलाड़ी ने सात छक्कों और चार चौकों से आरसीबी का पलड़ा कमजोर कर दिया. उन्होंने तबाही मचाते हुए 15 गेंद में 50 रन जोड़ दिए. वे टीम को लक्ष्य के करीब ले गए मगर सिराज की गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया.

 

बडोनी 24 गेंद में 30 रन बनाकर हिटविकेट हो गए. उन्होंने 19वें ओवर में पार्नेल को छक्का जड़ दिया था लेकिन इसी दौरान बल्ले से स्टंप्स बिखेर बैठे जिससे बैंगलोर की जीत की उम्मीद बनी रही. आखिरी ओवर में हर्षल ने मार्क वुड और जयदेव उनादकट को आउट कर मैच को रोमांचक कर दिया. आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था तब उन्होंने रवि बिश्नोई को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट करने की कोशिश की मगर उनका तरीका गलत रहा जिससे बैंगलोर को विकेट नहीं मिल पाया. 

 

कोहली ने किया आतिशी आगाज

 

बैंगलोर ने पहला ओवर संभलकर खेला और उनादकट के ओवर से महज चार रन लिए. दूसरे ओवर में विराट ने आवेश खान को छक्का और चौका ठोककर माहौल तैयार किया. आवेश जब अपना दूसरा ओवर लेकर आए तब कोहली ने फिर से उन्हें निशाने पर लिया और तीन बाउंड्री बटोर लीं. इसी तरह क्रुणाल पंड्या और मार्क वुड की पिटाई भी हुई. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना नुकसान के 56 रन था. कोहली ने नौवें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन पूरे किए. वे फिफ्टी के पास आकर धीमे पड़ गए थे. उन्होंने 42 से 50 रन का सफर 10 गेंद में पूरा किया.

 

आखिरी ओवर्स में मैक्सवेल-डुप्लेसी का कोहराम

 

दूसरी तरफ कप्तान डुप्लेसी ने शुरुआत में केवल कोहली को स्ट्राइक देने का काम किया. बस बुरी गेंदों पर ही उन्होंने बल्ला चलाया. 12वें ओवर में अमित मिश्रा ने कोहली को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर लखनऊ को पहली कामयाबी दिलाई. कोहली ने चार चौके व इतने ही छक्के उड़ाए. इसके बाद डुप्लेसी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर दोनों तरफ से हमले बोले. मैक्सवेल ने आते ही मिश्रा को चौका और छ्क्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने 24 गेंद में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. 

 

डुप्लेसी ने 35 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर हमले बोले और 44 गेंद में शतकीय साझेदारी कर ली. मैक्सवेल पारी की आखिरी गेंद से ठीक पहले आउट हुए. उन्होंने 29 गेंद की पारी में तीन चौके व छह छक्के लगाए तो कप्तान डुप्लेसी ने 46 गेंद खेली और पांच चौके वे पांच छक्के लगाए

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli Batting: विराट कोहली फिफ्टी के लिए धीमे पड़े तो साइमन डुल ने कोसा, बोले- इस खेल में इन सबके लिए जगह नहीं
Yash Dayal IPL 2023: पांचवां छक्का लगते ही पिता ने बंद किया टीवी, बेटे के आंसू देखे तो कहा- घबराना मत, मैं आ रहा हूं
IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट को लेकर CSK के तुषार देशपांडे को सोशल मीडिया पर देनी पड़ रही है सफाई, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share