इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 एडिशन की धांसू शुरुआत हुई जब पिछली साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. टाइटंस ने अपना पहला मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे थे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ये मुकाबला खेल रही थी इसलिए फैंस की तादाद और ज्यादा थी. 16वें एडिशन का पहला मुकाबला था इसलिए टिकटों की कीमत भी बेहद ज्यादा थी. एक फैन ने इस मैच को देखने के लिए 20,000 रुपए की टिकट खरीदी.
ADVERTISEMENT
प्रीमियम बॉक्स का वीडियो वायरल
फैन ने प्रीमियर बॉक्स की अपनी एंट्री भी दिखाई, कि अगर आप भी इतना महंगा टिकट खरीदते हैं तो आपकी कैसी खातिरदारी की जाएगी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसपर गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
गिल ने कहा कि, सही है भाई, हमें तो चलकर जाना पड़ता है. गिल के इस रिएक्शन पर 20 हजार लोगों ने लाइक किया. और अब गिल का ये कमेंट भी खूब वायरल हो रहा है.
पहले मुकाबले में ही गिल का धांसू फॉर्म देखने को मिला था. इस बल्लेबाज ने 36 गेंद पर 63 रन ठोके और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. टाइटंस को 179 रन का लक्ष्य मिला था. राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंत में सबकुछ आसान बनाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया. टाइटंस ने दूसरे मुकाबले में भी जीत की लय बरकरार रखी और दिल्ली कैपिटल्स को उसी की जमीन पर जाकर मात दी. इस तरह टाइटंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. बता दें कि साल 2019 के बाद अब जाकर आईपीएल में होम और अवे फॉर्मेट की वापसी हुई है. यानी की टीमें विरोधी टीमों के मैदान और होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलेंगी. इसमें फैन फॉलोइंग के मामले में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स है और दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स. क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला खेला तो हजारों की तादाद में लोग वहां पहुंचे थे. जबकि चेपॉक में भी चेन्नई की भी कुछ यही स्थिति थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 : पाकिस्तान में 63 गेंदों पर ठोके 145 रन, अब KKR से आया बुलावा, करोड़ों लेकर टीम से जुड़ा धुरंधर
IPL 2023 से बाहर होने वाले कौन हैं राज बावा, जिनके दादा थे ओलिंपिक चैंपियन तो पिता ने युवराज सिंह को सिखाया क्रिकेट