PBKS vs GT : 'गिल को लगेगा क्रिकेट का जोरदार थप्पड़...', सहवाग ने शुभमन पर क्यों साधा निशाना?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब को हराकर चौथे मैच में तीसरी जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब को हराकर चौथे मैच में तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद जहां गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पंडया खुश नजर नहीं आए. वहीं 49 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 67 रन शुभमन गिल ने बनाए. मगर उनके खेलने के अंदाज से टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नाखुश नजर आए. सहवाग ने कहा कि गिल को किसी दिन क्रिकेट का जोरदार थप्पड़ पडेगा.

 

गुजरत ने की दमदार शुरुआत 


पंजाब ने पहले खेलते हुए मोहाली के मैदान में 8 विकेट पर 153 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना डाले थे. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम 20 ओवर से पहले ही मैच में जीत हासिल कर लेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ और मैच अंतिम ओवर तक गया. जिससे गुजरात ने एक गेंद पहले जीत दर्ज की. इस पर सहवाग ने शुभमन गिल को विलेन बनाया.

 

गिल ने की धीमी बल्लेबाजी 


सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "गिल ने 49 गेंदों में 67 रन बनाए लेकिन वह अपने अर्द्धशतक तक कब पहुंचे? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसलिए 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए. अर्धशतक के बाद उनमें तेजी आई. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो गुजरात आखिरी ओवर में 7 के बजाय शायद 17 रनों का पीछा कर रहा होता."

 

क्या फिफ्टी के लिए खेले गिल ?


गिल की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो 22 गेंदों पर उन्होंने 35 रन बना डाले थे. लेकिन जब पावरप्ले समाप्त हुआ उसके बाद उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 18 गेंदे और खेली. गिल के इसी पहलू पर सहवाग ने आगे कहा, "मैच के दौरान आप यह नहीं सोच सकते हैं कि पहले मैं फिफ्टी बना लेता हूं और मैच तो हम वैसे भी जीत जाएंगे. जिस पल आप अपने निजी माइलस्टोन के बारे में सोचते हैं उसी पल आपको किसी दिन क्रिकेट से करारा थप्पड़ मिलेगा. अगर उसने अपनी पारी का शुरुआती अंदाज आखिरी तक दिखाया होता तो 200 की स्ट्राइकरेट से खेलता. जिससे गुजरात बहुत पहले मैच जीत जाता."

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs GT : 2 गेंद 4 रन का रोमांच, उस समय तेवतिया का दिमाग कैसे कर रहा था काम, अब बताया फिनिशर वाला 'प्लान'
56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share