Sourav Ganguly : IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए सौरव गांगुली, कहा - बड़े मैच जीतना...

आईपीएल के पिछले 2022 सीजन में 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन फिर से साबित कर दिखाया कि उनकी टीम में चैंपियन बनने का दमखम है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले 2022 सीजन में 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन फिर से साबित कर दिखाया कि उनकी टीम में चैंपियन बनने का दमखम है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात को हराकार फाइनल मैच में एंट्री कर ली है. जहां 28 मई को चेन्नई का सामना गुजरात और मुंबई के बीच मैच में विजेता बनने वाली टीम से होगा. इस तरह चेन्नई की दमदार वापसी पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के कसीदे पढ़ डाले हैं.

 

धोनी की कप्तानी सबसे शानदार 


धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज में खेले गए 14 मुकाबलों में से 8 मैचों में जीत और एक बेनतीजा मैच के चलते 17 अंक बटोरे. इसके बाद आईपीएल के क्वालिफायर-1 में गुजरात को 15 रन से हराने के बाद सीधे फाइनल में भी जगह बना डाली. इस तरह चेन्नई की सफलता में धोनी की कप्तानी के रोल के बारे में सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी ने इस सीजन बहुत ही शानदार काम किया है. धोनी की कप्तानी से सीखना चाहिए कि कैसे बड़े मैचों में जीत दर्ज की जाती है. उनकी कप्तानी ने चेन्नई के सफर में अहम भूमिका अदा की है."

 

रिकू सिंह पर गांगुली ने क्या कहा?


वहीं गांगुली ने एक ओवर में 5 लगातार छक्के जड़कर केकेआर को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू सहित तमाम युवा खिलाड़ियों पर बात करते हुए आगे कहा, "इस सीजन रिकू सिंह सहित ध्रुव जुरेल और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है. जबकि मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा काफी अच्छा कर रहे हैं."

 

बता दें कि सौरव गांगुली आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट थे. लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा और दिल्ली की टीम 14 मैचों में सिर्फ पांच मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी. जिससे उनकी टीम ने 9वें पायदान पर सीजन समाप्त किया है. अब देखना होगा कि अगले आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली की टीम कैसे वापसी करती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share