Vijaykumar Vyshak Expensive Bowling: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक ने जबरदस्त अंदाज में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे. मगर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में इस गेंदबाज की काफी धुनाई हुई. उनके चार ओवर में 62 रन गए और केवल एक विकेट उन्हें मिल सका. विशाक की गेंदों पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने जमकर दावत उड़ाई. उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के इस बॉलर को जड़े. 24 गेंद के स्पैल में केवल तीन गेंद ही ऐसी रही जिन पर कोई रन नहीं बना.
ADVERTISEMENT
चेन्नई के खिलाफ धुनाई के चलते विशाक का नाम आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया. वे अब इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उनके अलावा माइकल नेसर (पंजाब किंग्स), लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) ने भी चार ओवर में 62 रन लुटाए थे. सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 2018 में आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 70 रन दिए थे. 62 रन के साथ विशाक आरसीबी की तरफ से आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे आगे जॉश हेजलवुड का नाम हैं जिन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 64 रन दिए थे.
रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आए विशाक
इसकी तुलना में विशाक ने दिल्ली के खिलाफ काफी कमाल की बॉलिंग की थी. तब उन्होंने चार ओवर में महज 20 रन दिए थे और तीन विकेट चटकाए थे. उन्होंने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव के विकेट लिए थे. यह आरसीबी के लिए डेब्यू में किसी भारतीय तेज गेंदबाज की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन था. विशाक कर्नाटका के ही रहने वाले हैं. उन्हें आरसीबी ने रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 22 विकेट लिए थे. वह 20 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़े है.
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने स्टार इंडिया के साथ खत्म किया झगड़ा! मीडिया राइट्स बेचने से पहले माफ किए 78.90 करोड़ रुपये
हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल
LSG vs CSK schedule: आईपीएल 2023 के शेड्यूल में बड़ी तब्दीली, लखनऊ-चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव