Sanju Samson Trade: संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे दी विदाई, रियान पराग बोले- मीडिया में जो बातें...

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड कर लिया. उन्हें 18 करोड़ रुपये में सीएसके ने लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rajasthan Royals' captain Sanju Samson in this frame

Rajasthan Royals' captain Sanju Samson in this frame

Story Highlights:

संजू सैमसन 2013 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे.

संजू सैमसन पिछले चार सीजन से राजस्थान की कप्तानी कर रहे थे.

संजू सैमसन आईपीएल में अभी तक राजस्थान और दिल्ली के लिए ही खेले हैं.

संजू सैमसन आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले उन्हें ट्रेड कर दिया. संजू और जडेजा के ट्रेड की खबर काफी दिनों से चल रही थी और 15 नवंबर को आईपीएल ने इस पर मुहर लगा दी. केरल से आने वाला यह क्रिकेटर पिछले चार सीजन से राजस्थान का कप्तान था. उनके नेतृत्व में यह टीम 2022 में फाइनल में भी पहुंची थी. संजू सैमसन को चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये में लिया है. 

जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के लिए विदाई वीडियो जारी किया. इसमें उनके शुरुआती दिनों की क्लिप्स, बयानों के साथ ही बाद के सीजन की विजुअल्स शामिल थे. साथ ही ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, संदीप शर्मा, वैभव सूर्यवंशी जैसे भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं को भी जगह दी गई.

Live Live Updates: आठ ख‍िलाड़ी ट्रेड, पथिराना को CSK कर सकता है रिलीज

रियान पराग ने संजू सैमसन के लिए क्या कहा

 

पराग ने संजू को लेकर कहा, 'मेरी और उनकी राजस्थान रॉयल्स के साथ यात्रा एक जैसी रही है. उनका साथ लंबा रहा है. मैं जब भी निराश होता हो या मेरे रन नहीं आ रहे होते तब मैं उनके पास जाता था. वह हमेशा मदद के लिए तैयार होते. वह भावुक इंसान हैं. मीडिया में जो बातें चल रही हैं वे मीडिया की बातें हैं. लेकिन मैं संजू भैया का बहुत सम्मान करता हूं. आप उनसे मैदान पर सीख सकते हैं. जब वे मैदान पर नहीं होते तब भी उनसे सीख सकते हैं. जब अफरातफरी मची होती है तब भी वह शांत रहते हैं. उन्होंने हम युवाओं को ऐसा महसूस कराया जैसे कि हम लोग हमेशा से उनके साथ हैं. जहां तक मेरी बात है तो मैं शायद संजू सैमसन का सबसे बड़ा फैन हूं.'

संजू कब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे

 

संजू ने 2013 में रॉयल्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. वे अभी तक 177 मैच इस लीग में खेल चुके हैं. 2016 और 2017 तक छोड़कर वे हमेशा राजस्थान के लिए खेल हैं. दो सीजन में जब यह टीम बैन थी तब वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. चेन्नई अब उनकी तीसरी फ्रेंचाइज होगी. 

ध्रुव जुरेल सैमसन के लिए क्या बोले

 

कीपर बल्लेबाज जुरेल ने सैमसन को लेकर कहा, 'उनके लिए मैं क्या बोलूं. जब भी राजस्थान रॉयल्स का नाम आता है तो सबसे पहले संजू नाम आता है. जब मैं यहां आया तो उन्होंने एक ही बात कही कि जैसे खेलते हो वैसे ही खेलो. जो तुम्हें ठीक लगता है करो मैं तुम्हारा साथ दूंगा. आपको कप्तान से यही चाहिए होता है. संजू भैया मैं हमेशा से आपका फैन रहा हूं और आप जहां कहीं भी रहो हमेशा फैन रहूंगा. संजू की तरह ही खेलिएगा. ऑल दी बेस्ट.' 

IND vs SA: शुभमन गिल चौका लगाते हुए चोटिल, 3 गेंद खेलकर हुए रिटायर्ड हर्ट, जानिए कितनी गंभीर है चोट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share