ADVERTISEMENT
Most Wide Balls in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने वाले गेंदबाज कौन हैं? इस टीम के बॉलर्स सबसे आगे
Bowlers with Most Wide Balls in IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की तरफ से सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकी गई. इसका असर टीम के प्रदर्शन भी पड़ा जो प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.

SportsTak
अपडेट:

1/8
|
Most Wide Balls Bowled in IPL 2025: आईपीएल 2025 अब प्लेऑफ राउंड के करीब है. दो लीग मुकाबले बचे हैं और इसके बाद चार टीमों के बीच फाइनल में जाने के लिए टक्कर होगी. लीग स्टेज में 10 टीमों के बीच मुकाबलों के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस बीच कई गेंदबाजों को कामयाबी मिली तो कई ने एक्स्ट्रा में काफी रन लुटाए. जानिए किन बॉलर्स ने सबसे ज्यादा वाइड आईपीएल 2025 में फेंकी हैं.

2/8
|
Matheesha Pathirana (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा वाइड आईपीएल 2025 में फेंकी. वे इकलौते बॉलर हैं जिन्होंने 30 से ज्यादा वाइड इस सीजन डाली है. उनकी इन गेंदों पर विरोधी टीमों ने 36 रन बटोरे हैं.
ADVERTISEMENT

3/8
|
Mohammed Siraj (GT): गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में वाइड फेंकने में दूसरे स्थान पर हैं. इस पेसर ने 12 पारियों में 24 वाइड बॉल डाली जिन पर 29 रन बने. हालांकि उन्हें काफी कामयाबी भी इस सीजन में मिली है.

4/8
|
Shardul Thakur (LSG): लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे शार्दुल ठाकुर का नाम तीसरे स्थान पर हैं. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में आठ पारियों में कुल 21 वाइड बॉल फेंकी. वे अनसॉल्ड रहने के बाद इस टीम का हिस्सा बने थे.

5/8
|
Tushar Deshpande (RR): राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे तुषार देशपांडे आईपीएल 2025 में वाइड फेंकने में चौथे नंबर पर हैं. इस तेज गेंदबाज ने छह पारियों में 20 वाइड डाली. राजस्थान के लिए अच्छी बात यह रही कि इन पर बाई के जरिए कोई रन नहीं गया नहीं तो एक्स्ट्रा की संख्या बढ़ जाती.

6/8
|
Harshal Patel (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हर्षल पटेल का नाम पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में 19 वाइड गेंद फेंकी. इन पर 23 रन विरोधी टीमों को मिले. उनकी ज्यादातर वाइड ऑफ साइड में रही.

7/8
|
Maheesh Theekshana (CSK): राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्षणा छठे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 की सात पारियों में 17 वाइड डाली और इन पर 24 रन विरोधी टीम को मिले.

8/8
|
Jofra Archer (RR): राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर का नाम सातवें नंबर पर हैं. इंग्लैंड से आने वाले इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में 16 वाइड डाली. इन पर 21 रन विरोधी टीमों को मिले. वे वाइड की लिस्ट तीसरे राजस्थानी बॉलर हैं.
ADVERTISEMENT
