सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्य ने ये कमाल लखनऊ के खिलाफ किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

1suryakumar yadav

1/7

|

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने ये कमाल किया. सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
 

2suryakumar yadav

2/7

|

सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल में सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2714 गेंदों पर ये रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव जब से मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में जुड़े हैं तब से वो कमाल कर रहे हैं.
 

3 suryakumar yadav

3/7

|

सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 2820 गेंदों पर आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे. केएल राहुल भी इस सीजन में लगातार धमाका कर रहे हैं और 50 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं.
 

4 suryakumar yadav

4/7

|

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में दुनिया के 17वें क्रिकेटर हैं जिन्होंने 4000 रन पूरे किए हैं. एक्टिव क्रिकेटरों में ऐसा करने वाले 8वें क्रिकेटर हैं. 
 

5 suryakumar yadav

5/7

|

34 साल का ये बैटर मुंबई के लिए धांसू फॉर्म में हैं. सूर्य को लखनऊ के खिलाफ ऐसा करने के लिए 33 रन की जरूरत थी. ऐसे में आवेश खान के ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ये कमाल किया. इस दौरान मैच का 13वां ओवर चल रहा था.
 

6 suryakumar yadav

6/7

|

क्रीज पर रहने के दौरान सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और दो छक्के लगाए. सूर्य ने जैसे ही अपनी पारी का पहला छक्का लगाया उन्होंने 150 छक्के पूरे कर लिए. 
 

7 suryakumar yadav

7/7

|

सूर्यकुमार यादव को अब 54 रन और चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो कायरन पोलार्ड के 3412 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp