अबे मेरा क्या ले रहा है, वो वीडियो ले...दिल्ली के तूफान में फंसे रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस कैंप में मचा हड़कंप, VIDEO

रोहित शर्मा एक वीडियो में कैमरामैन से मजे लेते हुए देखे गए. अरुण जेटली स्टेडियम में तूफान के चलते मुंबई को अपना प्रैक्टिस सेशन बीच में ही रोकना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

तूफान के दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन

Highlights:

दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला होने वाला है

रोहित शर्मा की एकव वीडियो वायरल हो रहा है

मुंबई इंडियंस की टीम को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा जो अरुण जेटली स्टेडियम है. मुंबई की टीम पाइंट्स टेबल में काफी पीछे है क्योंकि टीम को 5 मैचों में 4 में हार मिल चुकी है. ऐसे में टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. इस बीच रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित टीम के अभ्यास सेशन के दौरान मैदान पर दिख रहे हैं. 

रोहित की बात पर सबकी हंसी छूट

वीडियो में दीपक चाहर, महेला जयवर्धने और लसिथ मलिंगा डगआउट की तरफ भागते हुए दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अचानक दिल्ली का मौसम बदला और तूफान आ गया. इस बीच रोहित शर्मा सभी को ये कहते हुए सुनाई देते हैं कि जल्दी जल्दी आओ. इस बीच कैमरामैन रोहित शर्मा की ओर फोकस करके रखता है. लेकिन तभी रोहित उसे कहते हैं कि अबे मेरा क्या ले रहा है. उधर वीडियो ले. इसपर आसपास के खिलाड़ी हंसने लगते हैं. वहीं रोहित की भी हंसी निकल जाती है.

खराब फॉर्म से गुजर रही है मुंबई

इस बीच, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय रही है. रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और यहां तक ​​कि सूर्यकुमार यादव के रन न बना पाने की वजह से टीम खराब स्थिति में है. पिछले मैच में टीम को बड़ा बढ़ावा मिला था, क्योंकि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई थी, हालांकि, वह टीम की किस्मत नहीं बदल सके. मुंबई इंडियंस वापसी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ब्लू ब्रिगेड टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब है, और कुछ और हार उन्हें लगभग उस स्थिति में पहुंचा देगी जहां वे वापसी नहीं कर पाएंगे. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स चार मैचों में चार जीत के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है और घरेलू मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद में होगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव यही है कि हर मैच में उनका एक न एक खिलाड़ी अपना रंग दिखा रहा है. पिछले मैच में केएल राहुल का धमाका देखने को मिला था.
 

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share