अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर इतिहास रचा और ट्रेविस हेड ने उनके पर्ची सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा राज खोला.

Profile

SportsTak

Sunrisers Hyderabad's Abhishek Sharma celebrates after scoring a century vs PBKS

Sunrisers Hyderabad's Abhishek Sharma celebrates after scoring a century vs PBKS

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने खेली 141 रनों की पारी

अभिषेक शर्मा का पर्ची सेलिब्रेशन वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. आईपीएल इतिहास में अब सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. अभिषेक ने 40 गेंद में शतक जड़ने के साथ 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे पंजाब के सामने हैदराबाद की टीम ने 246 रनों का चेज आसानी से हासिल कर लिया. इसके बाद ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के पर्ची सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा राज खोला. 

अभिषेक शर्मा के पर्ची सेलिब्रेशन पर हेड ने खोला राज 


अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के सामने 40 गेंद में तूफानी शतक जड़ने के बाद जेब से एक पर्ची निकालकर जश्न मनाया. जिसमें उन्होंने अपनी टीम ऑरेंज आर्मी को लेकर एक स्पेशल मैसेज लिखा था. इस पर्ची में लिखा था कि ऑरेंज आर्मी ये तुम्हारे लिए हैं. जिसके बाद से अभिषेक शर्मा का ये अनोखा सेलिब्रेशन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

ऐसे में अभिषेक के साथ ओपनिंग के लिए आने वाले ट्रेविस हेड ने उनकी पर्ची को लेकर कहा, 

पिछले छह मैच से ये पर्ची अभिषेक शर्मा की जेब में पड़ी हुई थी. जिसे अब निकालने का इसे मौका मिला. मुझे ख़ुशी है कि ये इस मैच में ऐसा कर सका. 

अभिषेक के शतक से जीती हैदराबाद 


वही मैच की बात करें तो पंजाब के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 82 रनों की पारी खेली. जिससे पंजाब ने 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार के सिलसिले को समाप्त किया और इस सीजन की छठे मैच में दूसरी जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर 245 रन का टोटल बनाने के बाद भी हार से निराश, लॉकी फर्ग्युसन के मैदान छोड़कर जाने पर कहा - मैं कोई भी बहाना...

श्रेयस अय्यर ने 245 का स्कोर बनाकर हैदराबाद से हारने पर दिया अनोखा बयान, बोले- मुझे तो हंसी आती है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें