IPL 2025 सीजन से पहले भारत के दिग्गज अंपायर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा - पिछले छह महीनों से मैं...

IPL 2025 सीजन के 22 मार्च को होने वाले आगाज से ठीक पहले भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने अंपायरिंग से संन्यास का किया फैसला.

Profile

SportsTak

Anil Chaudhary RETIREMENT

आईपीएल मैच के दौरान अंपायर अनिल चौधरी

Highlights:

IPL 2025 सीजन का 22 मार्च से आगाज

IPL 2025 सीजन से पहले अंपायर ने लिया संन्यास

IPL 2025 सीजन का आगाज जहां 22 मार्च से होना है. वहीं इससे ठीक पहले कुल 483 मैचों में अंपायरिंग करने वाले भारत के अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिससे वह कभी भी मैदान में नजर नहीं आएंगे. हालांकि उन्होंने अब अपनी दूसरी पारी के लिए कमेंट्री को चुना है. उन्होंने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी. 


अनिल चौधरी ने 12 साल की अंपायरिंग 


साल 2013 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की शुरुआत करने वाले अनिल चौधरी ने साल 2025 तक बड़ी जिम्मेदारी से भूमिका को निभाया. इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 131 आईपीएल मैच (एस. रवि के साथ किसी भी अंपायर द्वारा सर्वाधिक ऑन-फील्ड मैच), 91 फर्स्ट क्लास मैच, 114 लिस्ट ए और 278 टी-20 मैचों सहित कुल 483 मैचों में अंपायरिंग का जिम्मा संभाला. अनिल ने साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से डेब्यू किया था. जबकि पिछले साल सितंबर माह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वनडे मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बतौर अंपायर रहा. इतना ही नहीं बतौर अंपायर इस सीजन विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी के फाइनल में वह आखिरी बार मैदान में बतौर अंपायर नजर आए थे. 

अनिल चौधरी ने क्या कहा ?


अनिल चौधरी ने अंपायरिंग से संन्यास लेते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 

मैं अब कमेंटेटर बन गया हूं और पिछले छह महीनों से मैं माइक के साथ पीछे काम कर रहा हूं. मैंने फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री की थी, हालांकि मैंने उस दौरान रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायरिंग के लिए 'ब्रेक' लिया था. मुझे अपनी अंपायरिंग के बारे में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. दर्शकों को लगता है कि मैं एक अलग दृष्टिकोण देता हूं, क्योंकि अंपायर का दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग होता है. लेकिन अब फैंस को लगता है कि मैं टीवी कमेंट्री में दिलचस्प बातें बताता हूं. इसके अलावा मैं यूएई और अमेरिका में होने वाली टी20 लीग में अंपायरिंग करता रहूंगा और दोहरी भूमिका निभाना चाहता हूं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share