बड़ी खबर: IPL 2025 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इतने दिनों के लिए टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

जसप्रीत बुमराह को अपनी पीठ की चोट से रिकवर करने में अभी भी काफी ज्यादा समय लगने वाला है. ऐसे में बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

Jasprit Bumrah

Mumbai Indians' Jasprit Bumrah (3L) celebrates with teammates after taking the wicket of Gujarat Titans' Wriddhiman Saha during the Indian Premier League (IPL) match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on March 24, 2024.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती दौर से बाहर हो सकते हैं

बुमराह को पीठ की चोट है

जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही क्रिकेट से बाहर हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी.

तेज हो रही है रिकवरी

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए. चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया. एक सूत्र के अनुसार, ‘‘उनकी चोट से उबरने की रफ्तार अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज को देखते हुए, इस लेवल पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा.’’ बता दें कि, आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा.

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं.

आईपीएल के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है. उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा. मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी. इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी. वह चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का सामना करेगी. पबुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

All England Championships: लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपिंयन को किया बाहर, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी को महज 36 मिनट में चटाई धूल
 

युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्‍टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share