RCB के कप्तान बने रजत पाटीदार तो चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की फोटो शेयर कर लिए मजे, 4 कप्तानों का छेड़ा जिक्र, जानें पूरा मामला

रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना कप्तान बनाया है. इस बीच चेन्नई ने धोनी, जडेजा, रैना और गायकवाड़ की फोटो के साथ टीम को ट्रोल किया है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

रजत पाटीदार और एमएस धोनी

Highlights:

रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान बन चुके हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को ट्रोल किया है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को ये कंफर्म कर दिया कि रजत पाटीदार ही आईपीएल 2025 में उनकी टीम के कप्तान बनेंगे. इससे पहले उनकी कप्तानी को लेकर कई अफवाहें सुननी को मिली थी लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने खुद इसपर मुहर लगा दिया है. रजत अगले महीने कप्तानी में अपना डेब्यू करेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रेंचाइजी ने सभी को चौंका दिया. 

रजत पाटीदार के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. आरसीबी की टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है. ऐसे में टीम हर हाल में इस सीजन ये सूखा खत्म करना चाहेगी. लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की क्योंकि रजत पाटीदार टीम के 8वें कप्तान बने हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके लिए एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने अब तक फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले 4 कप्तानों की फोटो एक साथ शेयर की. इसमें एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा फुल टाइम कप्तान थे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2024 में आईपीएल की कप्तानी सौंपी गई थी. वहीं सुरेश रैना स्टैंड इन कप्तान थे. 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जानी जाती हैं. साल 2024 में आरसीबी ने चेन्नई को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हरा दिया था और अगले राउंड में पहुंची थी. चेन्नई की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी लेकिन टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और बाहर हो गई. हालांकि अंत में एलिमिनेटर में आरसीबी भी बाहर हो गई. 

2 टीमों ने अब तक नहीं किया है कप्तानों का ऐलान

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक अपने कप्तानों का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. जबकि केकेआर ने श्रेयस अय्यर को छोड़ दिया था. ऐसे में पंत अब लखनऊ की कप्तानी करेंगे जबकि अय्यर को पंजाब किंग्स की कप्तानी मिली है. केएल राहुल दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर में से कोई एक केकेआर का कप्तान बन सकता है. केकेआर की टीम आईपीएल 2025 की डिफेंडिंग चैंपियन है.

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की NCA से पहली तस्वीर आई सामने, रिकवरी के लिए इस तरह कर रहे हैं मेहनत

विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने बोला हमला, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीखो

ऋषभ पंत को कार हादसे में बचाने वाले युवक ने प्रेमिका के साथ जहर पीया, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी-मौत की लड़ाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share