दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विखाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. विशाखापट्टनम के मैदान पर आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में 34 चौके और 29 छक्के लगे थे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर आक्रामक खेल दिखाना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है और सिमरजीत की जगह टीम में जीशान अंसारी की एंट्री हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है. समीर रिजवी बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल आए हैं.
क्या बोले दोनों कप्तान
पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले बैटिंग करेंगे. काफी गर्मी है. अच्छी विकेट लग रही है. ऐसे में हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं. पिछले साल भी यही ट्रेंड था. हम अपनी ताकत पर खेलेंगे. हमें ज्यादा चिंता नहीं है. कई मैच आपके हिसाब से नहीं जाएंगे. जीशान के बदले टीम में सिमरजीत की एंट्री हुई है.
वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि, हम भी पहले बैटिंग ही करते. पिछले मैच में बॉल ने काफी हरकत की. हम उन्हें कम स्कोर पर खत्म करना चाहेंगे. हमने यहां एक मैच खेला है. हम अपने प्लान पर काम करेंगे. हमें गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हिम्मत दिखानी होगी. हमारे पास कई प्लान हैं. समीर रिजवी आउट हैं और केएल राहुल अंदर हैं.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले आईपीएल में खेले गए हैं, जिसमें से डीसी ने 11 तो हैदराबाद ने 13 मुकाबले जीते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT