पसीने से ज्‍यादा गेंद पर लार लगाने की मंजूरी मिलने से क्‍यों खुश हैं गेंदबाज? दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने बताई बड़ी वजह

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का मानना ​​है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को वापस मंजूरी मिलने से इस साल आईपीएल में गेंदबाजों को राहत मिली है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मोहित शर्मा (दाएं)

Highlights:

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने लार के इस्‍तेमाल से बैन हटाया था.

कोविड-19 के दौरान लार के इस्‍तेमाल पर लगा था बैन.

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का मानना ​​है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को वापस मंजूरी मिलने से इस साल आईपीएल में गेंदबाजों को राहत मिली है. दरअसल आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने लार के इस्तेमाल पर लंबे समय से लगे बैन को हटा दिया था. इस प्रतिबंध को पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान लगाया गया था. उस वक्‍त गेंद पर सिर्फ पसीन लगाने की ही छूट थी. लार के इस्‍तेमाल को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था.

मोहित ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा कि लार के इस्तेमाल ने गेंदबाज ज्‍यादा खुश हैं, क्‍योंकि गेंदबाजों को पसीने से भी ज्‍यादा लार के इस्‍तेमाल से फायदा मिल रहा है. मोहित ने कहा कि लार के इस्‍तेमाल ने शत प्रतिशत अंतर पैदा किया है. 70 फीसदी मुकाबलों में गेंद अंदर की ओर आ रही है.ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि लार भारी होती है, पसीना नहीं. इसलिए अगर गेंद भारी है, तो वह अंदर की ओर आ आएगी. 

इस नियम की भी मोहित ने की तारीफ


मोहित ने दूसरी पारी में गेंद बदलने के विकल्प की भी तारीफ की.  इससे टीमों को शाम के मैच की दूसरी पारी में 10वें ओवर के बाद गेंद को बदलने और पहले इस्तेमाल की गई गेंद को चुनने की अनुमति है, जिससे कि ओस के प्रभाव से निपटा जा सके. उनका कहना है कि गेंद बदलना शत प्रतिशत मददगार है. पिछले मैच में यह देखा था.पहली पारी में 12 ओवर के बाद गेंद गीली होने लगी और फिर दूसरी पारी में जब 13वां या 14वां ओवर कर्ण ने फेंका तो काफी ओस थी और गेंद स्पिन हुई. मोहित ने कहा कि बदली हुई सख्त गेंद शुरू में तो अंतर पैदा करती है लेकिन कुछ ओवर के बाद उसका असर खत्म हो जाता है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पॉइंट टेबल में 5 में से चार जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

युजवेंद्र चहल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेलना था मुकाबला, जानें फिर मैच के दिन सुबह-सुबह क्‍या हुआ?

एनरिक नॉर्किया ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दो स्‍टार खिलाड़ियों के बल्लों में भी निकला खोट, अंपायर्स ने लिया एक्शन

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share