कैंसर को हराने के बाद IPL 2025 में दिग्‍गज क्रिकेटर की वापसी, खुद दी बड़ी अपडेट

IPL 2025: कैंसर को हराने के बाद दिग्‍गज क्रिकेटर आईपीएल 2025 में वापसी करने के लिए तैयार हैं.इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर एलन विल्किंस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2014 मैच के दौरान (बाएं से दाएं) क्रिस ब्रॉड, भारतीय कप्‍तान विजय जॉल, पाकिस्‍तानी कप्‍तान समी असलम और एलन विल्किंस

Highlights:

गले के कैंसर से जंग जीतने के बाद एलन विल्किंस की वापसी.

आईपीएल 2025 में कमेंट्री बॉक्‍स में दिखेंगे एलन विल्किंस.

71 साल के विल्किंस ने कभी ना हार मानने के लिए कहा.

कैंसर को हराने के बाद दिग्‍गज क्रिकेटर आईपीएल 2025 में वापसी करने के लिए तैयार हैं.इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर एलन विल्किंस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी. काफी फेमस कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विल्किंस गले के कैंसर को हराने के बाद अब आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह जल्द ही आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत आएंगे.

विल्किंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें गले के कैंसर से पूरी तरह से आजादी मिल गई है और उन्होंने आईपीएल में वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.अपने पोस्ट में 71 साल के विल्किंस ने कहा कि इस नए अध्याय ने उन्हें फिर से युवा महसूस कराया है और अपने कभी ना हार मानने पर जोर दिया. उन्‍होंने लिखा-

यह जानकर कि मैं गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद IPL में काम करने के लिए भारत जा रहा हूं, मुझे अविश्वसनीय रूप से अच्‍छा और फिर से युवा महसूस हो रहा है. कभी हार मत मानो.

संन्‍यास के बाद कमेंट्री में कदम

चोट के कारण ग्लूस्टरशयर के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का खेल करियर खत्म होने के बाद विल्किंस ने कमेंट्री की ओर रुख किया. तब से उनकी आवाज ना केवल क्रिकेट, बल्कि रग्बी, टेनिस और गोलफ ब्रॉडकास्‍ट की भी पहचान बन गई है. उन्‍होंने अपने करियर में 107 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम 243 विकेट है. वहीं 104  लिस्‍ट लिस्‍ट ए  मैचों में उनके नाम 130 विकेट है.

क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद विल्किंस ब्रॉडकास्‍ट में नया करियर शुरू करने के लिए साउथ अफ्रीका चले गए थे. वह 1989 में वेल्‍स  लौटे और इसके बाद से वह टेलीविजन पर एक जाना-पहचाना चेहरा और आवाज बन गए. आईपीएल 2025 में बात करें तो अब तक लीग में 31 मैच खेले जा चुके हैं. 31 मैच के बाद गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें-

'क्‍या तुम ठीक हो?', पंजाब किंग्‍स की KKR के खिलाफ जीत के बाद युजवेंद्र चहल पर रिकी पॉन्टिंग का चौंकाने वाला खुलासा

'क्‍या फालतू बैटिंग की हमने', हार के बाद PBKS कप्‍तान श्रेयस अय्यर से बोले अजिंक्‍य रहाणे, वायरल हुआ Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share